छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

महादेव ऐप और शराब घोटाले में एपी त्रिपाठी और अनिल दम्मानी को हाई कोर्ट से जमानत

Mahadev app and liquor scam चर्चित महादेव ऐप और शराब घोटाले में एपी त्रिपाठी और अनिल दम्मानी को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. अनिल दम्मानी को मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी गई है जबकी अरुण पति त्रिपाठी को रेगुलर जमानत मिली है. Anil Dammani and AP Tripathi get bail

Anil Dammani  and AP Tripathi get bail
अनिल दम्मानी को हाई कोर्ट से जमानत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2024, 9:57 PM IST

रायपुर: भूपेश सरकार में आबकारी विभाग के विशेष सचिव और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के एमडी रहे एपी त्रिपाठी को HC से जमानत मिल गई है. शराब घटोला केस में त्रिपाठी मई 2023 से ही जेल में बंद थे. बुधवार को हुई सुनवाई के बाद गुरुवार को एपी त्रिपाठी की जमानत का आदेश कोर्ट ने सुनाया. महादेव सट्टा ऐप केस में जेल में बंद बिजनेसमैन अनिल दम्मानी को भी हाई कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी है. अनिल दम्मानी पर भी बुधवार को सुनवाई हुई थी. सुनवाई के बाद गुरुवार को कोर्ट ने जमानत दी.

अनिल दम्मानी और एपी त्रिपाठी को जमानत:हाई कोर्ट के मुताबिक जमानत मेडिकल ग्राउंड पर दी गई है लिहाजा 12 अप्रैल को शाम चार बजे से पहले अनिल दम्मानी को स्पेशल कोर्ट में सरेंडर करना पड़ेगा. कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर 8 हफ्तों की राहत दी है. दोनों आरोपियों की जमानत होेन की पुष्टि प्रवर्तन निदेशालय के वकील सौरभ पांडेय की ओर से की गई है. महादेव सट्टा ऐप केस में जांच कर रही ईडी की टीम ने पिछले साल अगस्त 2023 में रायपुर और दुर्ग में छापेमारी कर दम्मानी बदर्श को गिरफ्तार किया गया था.

महादेव ऐप और शराब घोटाला केस: प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के शराब घोटाले में त्रिपाठी को पिछले साल मई के महीने में गिरफ्तार किया था. शराब घोटाले में अरुण पति त्रिपाठी चौथे आरोपी बनाए गए थे. इससे पहले ईडी ने अनवर ढेबर, त्रिलोक ढिल्लन और नितेश पुरोहित को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर को जुलाई महीने में अंतरिम जमानत मेडिकल ग्राउंड पर मिली थी. अनवर ढेबर की पत्नी करिश्मा ढेबर को भी कोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर ही जमानत मिल चुकी है. अनवर और करिश्मा ढेबर की जमानत के बाद त्रिलोक और नितेश को भी अगस्त के महीने में जमानत मिली थी. तीनों की अंतरिम जमानत लगातार बढ़ाई जाती रही है.

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के प्रमोटर्स लाए जाएंगे छत्तीसगढ़, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ एक्शन में दुर्ग पुलिस
महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पर तगड़ा एक्शन, दोनों के खिलाफ नोटिस जारी
महादेव सट्टा एप केस में निलंबित आरक्षक भीम सिंह हुआ बर्खास्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details