तिरुपति: आंध्र प्रदेश में तिरुपति के विष्णु निवासम वैकुंठ द्वार सर्व दर्शन टोकन वितरण के दौरान मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.इस घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. खबर के मुताबिक, सर्वदर्शन टोकन जारी करने वाले केंद्रों पर अचानक से भगदड़ मचने गई. जानकारी के मुताबिक, तिरुपति के तीन स्थानों पर श्रद्धालुओं के बीच हाथापाई हुई.
सीएमओ ने कहा, सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना में घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की. सीएम ने उच्च अधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर राहत उपाय करने के आदेश दिए हैं ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके.
विष्णु निवासम में टोकन वितरण के दौरान मची भगदड़ (ETV Bharat) खबर के मुताबिक, श्रीनिवासम में भगदड़ में तमिलनाडु के सेलम की एक महिला श्रद्धालु समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. घायलों को रुइया अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी मिली है कि, सत्यनारायणपुरम में टोकन जारी करने वाले केंद्र पर भी भगदड़ मच गई.
इस महीने की 10, 11 और 12 तारीख को वैकुंठद्वार सर्वदर्शन टोकन जारी किए जा रहे हैं. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने घोषणा की है कि गुरुवार सुबह 5 बजे से टोकन जारी किए जाएंगे. इसके लिए बुधवार शाम से ही टोकन जारी करने वाले केंद्रों पर भक्तों की लाइन लग गई.
ये भी पढ़ें:तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम: गैर-हिंदू प्रतीकों के साथ 'कड़ा' बेचने वाली स्मारिका दुकान को मंदिर के अधिकारियों ने सील किया