झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

नक्सल विरोधी अभियान में तैनात आईआरबी जवान को सांप ने डसा, पिकेट में जारी किया गया विशेष अलर्ट - Anti Naxal operation - ANTI NAXAL OPERATION

Security personnel bitten by snake in Palamu. नक्सल विरोधी अभियान में तैनात आईआरबी के एक जवान को सांप ने डस लिया है. जवान मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती है. घटना के बाद पिकेट में विशेष अलर्ट जारी किया गया है.

Security personnel bitten by snake in Palamu
अस्पताल में जवान (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 29, 2024, 2:02 PM IST

रांची: झारखंड बिहार सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान में तैनात इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) को सांप ने डस लिया. आईआरबी जवान पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के डगरा पिकेट में तैनात है. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

दरअसल, आईआरबी जवान सुदामा राम रविवार की रात डगरा पिकेट का लाइट ऑन करने गए थे इसी क्रम में सांप ने उन्हें डस लिया. उन्हें इलाज के लिए तुरंत छतरपुर कर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां जवान को कॉम्बो एन्टी वेनम (कोबरा, करैत, रसल वाईपर, साव स्केल वाइपर के लिए) दिया गया. घटना के दौरान जवान सुदामा राम ने सांप को नहीं देखा था सिर्फ उसकी पूंछ देखी थी.

घटना से दो दिन पहले डगरा पिकेट में दो करैत सांप निकला था. जिसे मार दिया गया था. जवान के हालात सामान्य होने के बाद उसे इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल से मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. देर रात पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह और छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने जवान से मुलाकात की और उनकी सेहत के बारे में जाना.

पिकेटों में जारी किया गया अलर्ट, अंधेरे वाले इलाके में लगाया जा रहा लाइट

घटना के बाद नक्सल विरोधी अभियान में शामिल सभी पिकेट में अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस स्वास्थ्य विभाग से बातचीत कर पिकेट वाले इलाके में स्वास्थ्य केंद्र में एंटी वैनम उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है. वहीं सभी पिकेट में प्रॉपर लाइटिंग व्यवस्था करने को कहा गया है. छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि पिकेटों की साफ सफाई करने को कहा गया है, साथ ही साथ अंधेरे वाले इलाके में लाइट लगाने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें-बीहड़ों में मानसून में भी जारी रहेगा जंगल वार, नक्सलियों के साथ-साथ सांप, बिच्छु और मच्छरों से भी हो रहा सामना - Naxal Operation in Monsoon

ABOUT THE AUTHOR

...view details