पथानामथिट्टा:मंदिर में गरुड़न थुक्कम (गरुड़ वजन- एक मंदिर प्रथा) चढ़ाने के दौरान एक आठ महीने का बच्चा गिर गया और उसका हाथ टूट गया. यह घटना पथानामथिट्टा के एजामकुलम देवी मंदिर में हुई. शनिवार रात गरुड़ वजन करने के दौरान बच्चा तौलने वाले के हाथ से नीचे गिर गया.
घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. घटना की कोई शिकायत न होने के कारण पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.
वीडियो वायरल : घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बीच, राज्य बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष ने घटना पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बाल अधिकार आयोग ने जिला बाल कल्याण समिति को घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.