दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आ गई एक और नई ट्रेन, नाम है अमृत भारत ट्रेन, वंदे भारत को देगी टक्कर - AMRIT BHARAT VS VANDE BHARAT

अगले दो साल में 50 अमृत भारत ट्रेन पटरियों पर दौड़ेंगी. जनरल डिब्बों में एसी कोच की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

AMRIT BHARAT VS VANDE BHARAT
अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को ICF का दौरा किया (ASHWINI VAISHNAW Twitter)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2025, 4:02 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 6:08 PM IST

हैदराबाद:भारतीय रेलवे अगले दो सालों में 50 नई अमृत भारत ट्रेनें बनाने की तैयारी में है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 'इंटीग्रल कोच फैक्ट्री' में इन ट्रेनों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने इस परियोजना के तहत, अमृत भारत ट्रेन के दूसरे संस्करण में किए गए 12 बड़े सुधारों का भी खुलासा किया है.

लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए सुविधा
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अमृत ​​भारत को वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत के पहले संस्करण के अनुभव के आधार पर डिजाइन किया गया है. सामान्य कोच में आरामदायक सीट, चार्जिंग प्वाइंट, पानी की बोतल रखने की जगह ऐसी और मोबाइल फोन रखने की जगह है. यह ट्रेन खासतौर से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बनाई जा रही है. जिससे यात्रियों को कम बजट में उच्च गुणवत्ता वाली यात्रा का अनुभव मिल सके.

अश्विनी वैष्णव ने साझा की तस्वीरें
अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को ICF का दौरा किया और सोशल मीडिया पर नई अमृत भारत ट्रेनों की तस्वीरें भी साझा की और दूसरे संस्करण को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि अमृत भारत ट्रेन के दूसरे संस्करण में 12 बड़े सुधार किए गए हैं, जो इसे पहले से और ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक बनाते हैं. यह सुधार अर्धस्वचालित कपलेट, चेयर पिलर और पार्टिशन, मॉड्यूलर शौचालय, इमरजेंसी टॉक बैक फीचर, इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम, नए डिजाइन की सीट बर्थ और वंदे भारत ट्रेन की तरह निरंतर प्रकाश प्रणाली में किया गया है.

पैंट्री कार की भी सुविधा
रेल मंत्री ने कहा कि अमृत भारत के दूसरे संस्करण की ट्रेनों में नये डिजायन के साथ पूर्ण 'पैंट्री कार' बनायी गई है. उन्होंने कहा कि इन रेलगाड़ियों के निर्माण में कम आय और मध्य आय वर्ग के परिवारों को ध्यान में रखा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आने वाले दो साल में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में अमृत भारत के दूसरे संस्करण की 50 ऐसी ट्रेनें बनाई जाएंगी. इससे लंबी दूरी तक यात्रा करने वाले लोगों को सस्ती सेवा और उच्च गुणवत्ता वाली यात्रा का अनुभव मिल सकेगा. '

यह भी पढ़ें-दिल्ली के 13 स्टेशन 'अमृत भारत स्टेशन' के तहत होंगे विकसित, वंदे भारत व अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी - Railway Budget 2024

Last Updated : Jan 11, 2025, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details