हैदराबाद:भारतीय रेलवे अगले दो सालों में 50 नई अमृत भारत ट्रेनें बनाने की तैयारी में है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 'इंटीग्रल कोच फैक्ट्री' में इन ट्रेनों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने इस परियोजना के तहत, अमृत भारत ट्रेन के दूसरे संस्करण में किए गए 12 बड़े सुधारों का भी खुलासा किया है.
लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए सुविधा
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अमृत भारत को वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत के पहले संस्करण के अनुभव के आधार पर डिजाइन किया गया है. सामान्य कोच में आरामदायक सीट, चार्जिंग प्वाइंट, पानी की बोतल रखने की जगह ऐसी और मोबाइल फोन रखने की जगह है. यह ट्रेन खासतौर से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बनाई जा रही है. जिससे यात्रियों को कम बजट में उच्च गुणवत्ता वाली यात्रा का अनुभव मिल सके.
अश्विनी वैष्णव ने साझा की तस्वीरें
अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को ICF का दौरा किया और सोशल मीडिया पर नई अमृत भारत ट्रेनों की तस्वीरें भी साझा की और दूसरे संस्करण को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि अमृत भारत ट्रेन के दूसरे संस्करण में 12 बड़े सुधार किए गए हैं, जो इसे पहले से और ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक बनाते हैं. यह सुधार अर्धस्वचालित कपलेट, चेयर पिलर और पार्टिशन, मॉड्यूलर शौचालय, इमरजेंसी टॉक बैक फीचर, इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम, नए डिजाइन की सीट बर्थ और वंदे भारत ट्रेन की तरह निरंतर प्रकाश प्रणाली में किया गया है.