जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका विधानसभा क्षेत्र में अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. पोटका के जुड़ी स्टेडियम में अमित शाह के साथ साथ भाजपा के कई आला नेता के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी भी शामिल हुए. भाजपा ने पूर्व सीएम सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को उम्मीदवार बनाया है. इनके समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार करने के लिए पोटका पहुंचे हैं.
अमित शाह ने झारखंड में गठंबधन सरकार पर जमकर प्रहार किया. अमित शाह ने कांग्रेस नेता धीरज साहू और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के यहां बरामद करोड़ों के कैश को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. इनके यहां से इनते पैसे बरामद हुए कि गिनने वाली मशीनें भी गरम हो गयी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हेमंत की नेतृत्व वाली सरकार में सिर्फ घोटाला हुआ. अगर झारखंड की सरकार आई तो ऐसे भ्रष्टाचारियों का हिसाब करेगी.
वहीं राहुल गांधी को लेकर निशाना साधा करते हुए कहा कि केंद्र में जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने झारखंड को सिर्फ 84 हजार करोड़ रुपया भेजा. लेकिन मोदी सरकार ने 3 लाख हजार करोड़ रुपये झारखंड को दिया. उन्होने जनता को संबोधित करते हुए कि ये पैसा आखिर कहां गया, ये कांग्रेस और झामुमो की सरकार आपका तीन लाख हजार करोड़ खा गयी. इसका हिसाब आपको भाजपा को चुनाव जिताकर करना है.
एक एचटी (हाइटेंशन) लाइन होती है, जिसके लिए एक ट्रांसफर्मर होता है. मोदी सरकार एचटी लाइन है, जिसमें विकास का पैसा आता है. लेकिन इसमें बीच में जो ट्रांसफर्मर है वो हेमंत की सरकार है और ये ट्रांसफर्मर जल गया है. इसलिए इस ट्रांसफर्मर को बदलना नहीं बल्कि उखाड़कर फेंक देना है.