झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

पोटका में गरजे केंद्रीय गृहमंत्री, अमित शाह ने कांग्रेस और झामुमो पर किया प्रहार - JHARKHAND ELECTION 2024

पूर्वी सिंहभूम के पोटका में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने झामुमो और कांग्रेस पर निशाना साधा.

amit shah election rally from potka regarding jharkhand assembly elections 2024
पोटका में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2024, 3:53 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका विधानसभा क्षेत्र में अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. पोटका के जुड़ी स्टेडियम में अमित शाह के साथ साथ भाजपा के कई आला नेता के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी भी शामिल हुए. भाजपा ने पूर्व सीएम सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को उम्मीदवार बनाया है. इनके समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार करने के लिए पोटका पहुंचे हैं.

अमित शाह ने झारखंड में गठंबधन सरकार पर जमकर प्रहार किया. अमित शाह ने कांग्रेस नेता धीरज साहू और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के यहां बरामद करोड़ों के कैश को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. इनके यहां से इनते पैसे बरामद हुए कि गिनने वाली मशीनें भी गरम हो गयी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हेमंत की नेतृत्व वाली सरकार में सिर्फ घोटाला हुआ. अगर झारखंड की सरकार आई तो ऐसे भ्रष्टाचारियों का हिसाब करेगी.

वहीं राहुल गांधी को लेकर निशाना साधा करते हुए कहा कि केंद्र में जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने झारखंड को सिर्फ 84 हजार करोड़ रुपया भेजा. लेकिन मोदी सरकार ने 3 लाख हजार करोड़ रुपये झारखंड को दिया. उन्होने जनता को संबोधित करते हुए कि ये पैसा आखिर कहां गया, ये कांग्रेस और झामुमो की सरकार आपका तीन लाख हजार करोड़ खा गयी. इसका हिसाब आपको भाजपा को चुनाव जिताकर करना है.

एक एचटी (हाइटेंशन) लाइन होती है, जिसके लिए एक ट्रांसफर्मर होता है. मोदी सरकार एचटी लाइन है, जिसमें विकास का पैसा आता है. लेकिन इसमें बीच में जो ट्रांसफर्मर है वो हेमंत की सरकार है और ये ट्रांसफर्मर जल गया है. इसलिए इस ट्रांसफर्मर को बदलना नहीं बल्कि उखाड़कर फेंक देना है.

इसके अलावा उन्होंने अल्पसंख्यकों को आरक्षण के मुद्दे पर राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने महाराष्ट्र, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया जाएगा तो जनजातियों का आरक्षण कम हो जाएगा. वहीं यूसीसी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड में घुसपैठ के मुद्दे पर भी हेमंत सरकार पर प्रहार किया.

इसके अलावा उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा महिला सुरक्षा, विकास और युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे. इसके साथ ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ ही बीजेपी के घोषणा पत्र की बातें को दोहराया. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election 2024: पलामू में गरजे अमित शाह, कहा- नकली संविधान दिखाते हैं राहुल गांधी, आरक्षण पर कही ये बात

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: अमित शाह आ रहे पलामू, भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी के लिए करेंगे प्रचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details