हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

"हरियाणा में कांग्रेस OBC आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देगी", हुड्डा को अमित शाह का "पाई-पाई" वाला हिसाब - Amit Shah on Haryana Maange Hisab - AMIT SHAH ON HARYANA MAANGE HISAB

Amit Shah Attacks Congress on Haryana Maange Hisaab Campaign : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कांग्रेस पर जमकर गरजे. उन्होंने कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान पर बोलते हुए कहा कि आजकल कांग्रेस वाले हिसाब मांग रहे हैं. मैं बनिया का बेटा हूं. पाई-पाई का हिसाब लाया हूं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 10 सालों के कुशासन का हिसाब देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस ओबीसी आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगी.

Amit Shah Attacks Congress on Haryana Maange Hisaab Campaign in Mahendragarh of Haryana
महेंद्रगढ़ में अमित शाह का "पाई-पाई" वाला हिसाब (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 16, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 4:39 PM IST

महेंद्रगढ़ :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में जमकर गरजे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा में अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो ओबीसी वर्ग का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगी.

"ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देगी कांग्रेस" :अमित शाह ने आगे बोलते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने का काम किया है. ऐसे में अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो वे हरियाणा में भी यही करेंगे और ओबीसी का आरक्षण छीनते हुए हरियाणा में मुसलमानों को दे देगी.

"ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देगी कांग्रेस" (Etv Bharat)

"पाई-पाई का हिसाब लाया हूं":महेंद्रगढ़ में मंच से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आजकल कांग्रेस वाले हिसाब मांग रहे हैं. मैं बनिया का बेटा हूं. पाई-पाई का हिसाब लाया हूं. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चैलेंज देते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आकंड़ों के साथ मैदान में आना चाहिए और 10 सालों के कुशासन और हरियाणा में विकास ना करने का हिसाब देना चाहिए.

"मैं बनिया का बेटा हूं. पाई-पाई का हिसाब लाया हूं" (Etv Bharat)

पिछड़े वर्ग के बेटे को हरियाणा CM बनाया :अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने एक गरीब घर से आने वाले पिछड़े वर्ग के बेटे को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया है. नायब सिंह सैनी सीएम बनने के बावजूद भी कॉमन मैन बनकर ही काम कर रहे हैं. इनका दरवाजा 24 घंटा 365 दिन आपके लिए खुला रहेगा.

हरियाणा में पिछड़ा वर्ग के लिए महत्वपूर्ण फैसले :अमित शाह ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लिए तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने का निर्णय किया है. पंचायतों में 8% आरक्षण ग्रुप-A के लिए था, इसके साथ अब ग्रुप-B को 5% आरक्षण मिलना आज से शुरू हो जाएगा. नगर निगम में भी ग्रुप-B के लिए 5% आरक्षण मिलना शुरू होगा और ग्रुप-A का 8% जस का तस रहेगा.

जवान, किसान और खिलाड़ियों की तारीफ :अमित शाह ने हरियाणा के जवान, किसान और खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा से सबसे ज्यादा जवान सेना में भेजे जाते हैं. सबसे ज्यादा मेडल यहीं के धाकड़ बेटे-बेटियां लाते हैं. देश का अन्न भंडार को भरने वाला भी हरियाणा का किसान ही है

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा के लोगों के लिए खुशख़बरी, 48 घंटे बाद एक्टिव होगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें :रफ्तार आउट ऑफ कंट्रोल, कैथल में कारों के बीच जबर्दस्त टक्कर, दिल दहला देने वाला वीडियो CCTV में रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें :लाखों रुपए देखकर भी नहीं डोला मन, ईमानदारी से लौटाया बैग, हरियाणा के परिवहन मंत्री ने दिया सम्मान

Last Updated : Jul 16, 2024, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details