महेंद्रगढ़ :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में जमकर गरजे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा में अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो ओबीसी वर्ग का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगी.
"ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देगी कांग्रेस" :अमित शाह ने आगे बोलते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने का काम किया है. ऐसे में अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो वे हरियाणा में भी यही करेंगे और ओबीसी का आरक्षण छीनते हुए हरियाणा में मुसलमानों को दे देगी.
"पाई-पाई का हिसाब लाया हूं":महेंद्रगढ़ में मंच से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आजकल कांग्रेस वाले हिसाब मांग रहे हैं. मैं बनिया का बेटा हूं. पाई-पाई का हिसाब लाया हूं. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चैलेंज देते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आकंड़ों के साथ मैदान में आना चाहिए और 10 सालों के कुशासन और हरियाणा में विकास ना करने का हिसाब देना चाहिए.
पिछड़े वर्ग के बेटे को हरियाणा CM बनाया :अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने एक गरीब घर से आने वाले पिछड़े वर्ग के बेटे को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया है. नायब सिंह सैनी सीएम बनने के बावजूद भी कॉमन मैन बनकर ही काम कर रहे हैं. इनका दरवाजा 24 घंटा 365 दिन आपके लिए खुला रहेगा.
हरियाणा में पिछड़ा वर्ग के लिए महत्वपूर्ण फैसले :अमित शाह ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लिए तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने का निर्णय किया है. पंचायतों में 8% आरक्षण ग्रुप-A के लिए था, इसके साथ अब ग्रुप-B को 5% आरक्षण मिलना आज से शुरू हो जाएगा. नगर निगम में भी ग्रुप-B के लिए 5% आरक्षण मिलना शुरू होगा और ग्रुप-A का 8% जस का तस रहेगा.