नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में छात्रों के विरोध के कारण सोमवार को अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का दौरा टल गया. जेएनयू छात्रसंघ अमेरिकी राजूदत के कैंपस दौरे का विरोध कर रहा था. अमेरिकी राजदूत को स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्ट्डीज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जेएनयू कैंपस आना था, लेकिन छात्रसंघ सुबह से अमेरिकी राजदूत के कैंपस आने का विरोध कर रहा था. एरिक गार्सेटी को सदी का सबसे मजबूत संबंध अमेरिका भारत संबंध विषय पर बात रखनी थी.
जेएनयू छात्रसंघ ने बताया कि सोमवार को स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की ओर से भारत-अमेरिका सदी का सबसे महत्वपूर्ण संबंध विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. इसीलिए स्कूल ऑफ इंटरनेशनल की ओर से अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी को बुलाया गया था, लेकिन छात्रसंघ ने अमेरिकी राजदूत के दौरे को लेकर विरोध प्रदर्शन की कॉल दी थी. छात्रों के विरोध के कारण अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी सोमवार को नहीं आ सके .
सोमवार को जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज द्वारा शाम 4:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के पंजीकरण के लिए जेएनयू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से क्यूआर कोड भी जारी किया था. साथ ही कार्यक्रम का शेड्यूल भी शेयर किया था. लेकिन, सोमवार को सुबह से इस कार्यक्रम के विरोध में जेएनयू छात्र संघ के बैनर तले छात्र छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था.