हरियाणा में तार चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार अंबाला: सीआईए 1 ने खेतो में लगे ट्यूबवेल की तांबे की तार चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान इन लोगों से लगभग 60 वारदातों का खुलासा हुआ है. सबसे हैरानी की बात ये है कि चोरी के आरोप में पकड़ा गया एक आरोपी गांव का मौजूदा पंच है तो दूसरा इनकम टैक्स ऑफिस का ड्राइवर. पकड़े गये आरोपियों के पास से 5 किलो तांबा और 5000 नकदी भी बरामद की गई है.
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान पंजोखरा थाने में आने वाले गांव डेहड़ा के रहने वाले जसबीर सिंह और पंजाब के जड़ौत गांव के रहने वाले सतीश कुमार के रूप में हुई है. जसबीर सिंह डेहड़ा गांव का मौजूदा पंच है. वहीं सतीश कुमार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में प्राइवेट ड्राइवर की नौकरी करता है.
अंबाला एएसपी श्रृष्टि गुप्ता ने बताया कि एक साल पहले थाना पंजोखरा में तार चोरी का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही थी. लगातार चोरों की तलाश के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. रिमांड के दौरान इनसे पूछताछ के दौरान पता चला है कि इन्होंने लगभग 60 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है, जिसमें साहा, पंजोखरा, पटवी, नारायणगढ़, मुलाना समेत कई जगह शामिल है.
एएसपी ने बताया कि जो दो लोग पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं, उनमें से एक पंजोखरा इलाके के देहड़ा गांव का मौजूदा पंच है. वहीं दूसरे आरोपी का नाम सतीश है. वो गांव जड़ौत का रहने वाला है और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में बतौर ड्राइवर काम करता है. उन्होंने बताया कि इनसे जांच के दौरान चोरी की हुई 5 किलो तांबे की तारे और 5000 रुपए बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: