राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

'सलमान खुद मांगें माफी तो माफ कर सकता है बिश्नोई समाज' - Big Statement On Salman Khan

Big Statement On Salman Khan, बॉलीवुड स्टार सलमान खान के मुंबई स्थित आवास पर हुए फायरिंग मामले के बाद लगातार सिने सेलिब्रिटी सलमान को माफ करने की अपील कर रहे हैं. अभिनेत्री सोमी अली ने भी बिश्नोई समाज से सलमान खान को माफ करने की गुहार लगाई है. इस पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया ने कहा कि अगर सलमान खुद माफी मांगेंगे तो फिर समाज उस पर विचार कर सकता है.

Big Statement On Salman Khan
सलमान खान खुद मांगें माफी (ETV BHARAT Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 5:27 PM IST

Updated : May 13, 2024, 6:29 PM IST

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया (ETV BHARAT Jodhpur)

जोधपुर.फिल्म अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर हुई फायरिंग के बाद फिल्मी कलाकार अपने वीडियो जारी कर बिश्नोई समाज से सलमान खान को माफ करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, अभिनेत्री सोमी अली ने माफी मांगते हुए बिश्नोई समाज से सलमान खान को माफ करने की अपील की. इस पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया ने कहा कि इस मामले में सलमान खान को खुद आगे आकर समाज से माफी मांगने का प्रस्ताव देना चाहिए. किसी और के माफी मांगने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. अगर वो खुद मंदिर में आकर माफी मांगे तो समाज उन्हें माफ करने पर विचार कर सकता है, क्योंकि हमारे समाज के 29 नियमों में क्षमा दान भी एक नियम है.

दरअसल, अभिनेत्री सोमी अली के माफी मांगने के बाद देवेन्द्र बूड़िया ने सोमवार को बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि 27 साल पुराने मामले में बिश्नोई समाज सलमान खान को माफ कर सकता है. बशर्तें वो मंदिर में आकर शपथ लेकर माफी मांग लें. आगे उन्होंने कहा कि अगर सलमान खान पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर शपथ लेंगे तो बिश्नोई समाज उन्हें माफ कर सकता है. इसके लिए समाज के प्रबुद्धजन आपस में बैठकर यह निर्णय लेंगे, लेकिन इसके लिए सलमान को खुद मंदिर तक आना होगा.

इसे भी पढ़ें -सलमान खान हाउस फायरिंग केस: 5वें आरोपी ने घर की रेकी कर बनाया था वीडियो, फिर लॉरेंस बिश्नोई के इस खास आदमी को भेजा - SALMAN KHAN FIRING CASE

जानें पूरा मामला : गौर हो कि सितंबर 1998 में फिल्म ''हम साथ साथ हैं'' की शूटिंग के लिए सलमान खान और पूरी टीम करीब महीने भर जोधपुर में रुकी थी. इस दौरान 1 और 2 अक्टूबर की रात को सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम सहित अन्य लोग एक जिप्सी में सवार होकर जोधपुर की सरहद के पास काकाणी गांव में रात को शिकार करने गए थे. आरोप है कि सलमान खान ने यहां दो हिरणों का शिकार किया था. उसके बाद सलमान खान के खिलाफ वन विभाग और पुलिस ने मामले दर्ज किया था. एक मामले में सलमान को सजा भी हुई थी. फिलहाल प्रकरण राजस्थान हाईकोर्ट में चल रहा है.

Last Updated : May 13, 2024, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details