अलीराजपुर।अलीराजपुर जिले के वालपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह पति-पत्नी और तीन बच्चों द्वारा सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फेल गई. सूचना पर एसपी राजेश व्यास मौके पर पहुंच गए हैं. मामला गुनेरी पंचायत के ग्राम राउड़ी का है. जानकारी के अनुसार राकेश पिता जागर सिंह, पत्नी ललिता, उनकी बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव घर में पड़े मिले हैं. घटना का पता तब चला जब राकेश का काका सुबह उनके घर पहुंचा. मामले की जांच के लिए एसडीओपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है.
हत्या या आत्महत्या, वजह तलाश रही पुलिस
इसके बाद राकेश के काका ने पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने पांचों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया है. पुलिस जांच कर रही है कि यह साजिश है, हत्या है या फिर आत्महत्या. सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा. इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फेल गई, चारों तरफ सन्नाट पसरा हुआ है. हर कोई यह जानने का इच्छुक है कि आखिर पूरे परिवार ने एक साथ अपनी जीवन लीला क्यों समाप्त कर ली.
Also Read: |