अलाप्पुझा:केरल के कलारकोडकार दुर्घटना में मेडिकल छात्रों की मौत मामले में पुलिस ने कार चला रहे छात्र को पहला संदिग्ध बनाया है. दुर्घटना के संबंध में दर्ज केस में पुलिस ने कार चला रहे त्रिपुनिथुरा कन्ननकुलंगरा के मूल निवासी गौरी शंकर को पहला आरोपी बनाया है. वहीं हादसे में एक और मेडिकल छात्र की मौत हो गई है. मृतक एडथवा का रहने वाला एल्विन (20) है. इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या छह हो गई है. एर्नाकुलम के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई. उसके मस्तिष्क और आंतरिक अंगों में गंभीर चोटें आई थीं. बता दें कि कार और बस के बीच हुए हादसे में पांच मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गई थी.
पहला मामला केएसआरटीसी बस चालक के खिलाफ दर्ज किया गया था. अलाप्पुझा साउथ पुलिस ने इस एफआईआर को रद्द कर नई रिपोर्ट तैयार की. जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर तैयार की गई नई रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि केएसआरटीसी ड्राइवर की ओर से कोई गलती नहीं थी. रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी गई.
पुलिस दुर्घटना में शामिल वाहन के मालिक अलाप्पुझा वलंजवेही निवासी शमिल खान के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. पुलिस ने बताया कि वाहन को किराये पर देने का कोई लाइसेंस नहीं था. गौरी शंकर ने पुलिस को बयान दिया है कि गूगल ने अब्दुल जब्बार को किराये के तौर पर एक हजार रुपये दिये थे. वाहन के मालिक ने पुलिस को बयान दिया कि उसने दुर्घटना में मारे गए कन्नूर के मूल निवासी मुहम्मद अब्दुल जब्बार से दोस्ती के कारण वाहन दिया था.