नई दिल्लीःदिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 से टर्मिनल 2 और 3 तक पहुंचना अब आसान होने वाला है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने एयर ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. एयर ट्रेन से यात्री बहुत आसानी से टर्मिनल-1 से टर्मिनल 2 और 3 तक पहुंच सकते हैं. अभी जाम के कारण लोग समय से नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे कई बार यात्रियों की फ्लाइट छूट जाती है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने भारत की पहली एयर ट्रेन या आटोमेटेड पीपल मूवर (एपीएम) बनाने के लिए टेंडर जारी किया है.
इस एयर बस से लोग बहुत आसनी से एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल पहुंच सकते हैं. वो भी एक दम फ्री में. लोग इस एयर बस में फ्री में सफर कर सकते हैं. यह एयर ट्रेन 7.7 किलोमी लंबी होगी. एयर ट्रेन एयरपोर्ट के टर्मिनल 1, टर्मिनल 2, 3 एयरोसिटी और कार्गो सिटी में रुकेगी. 2027 तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद है. एयरपोर्ट से कार्गो सिटी तक एयर ट्रेन चलाने का पूरा प्रोजेक्ट डायल की ओर से सरकार को सौंपा गया था. पहले छह स्टॉप बनाने की योजना थी. बाद में स्टॉप को कम कर दिया गया, जिससे की लोग समय से गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
एयर ट्रेन की आवश्यकता क्या है?
दिल्ली एयरपोर्ट देश के व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक है. यहां से सालाना 7 करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हैं. यह संख्या आने वाले आठ सालों में दोगुनी हो जाएगी. ऐसे में यदि एयर ट्रेन नहीं चलाई गई तो जाम की समस्या बढ़ जाएगी. एयरपोर्ट के टर्मिनलों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए काम करना आवश्यक है. टेंडर में कहा गया है कि डायल दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक एलिवेटेड, आटोमेटेड पीपल मूवर प्रणाली को डिजाइन करने, निर्माण व संचालन करने का प्रस्ताव करता है. आटोमेटेड पीपल मूवर प्रणाली का उद्देश्य टर्मिनल 1, टर्मिनिल 2 व 3, एयरोसिटी व कार्गोसिटी के बीच बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित करना है. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और समय भी बचेगा.