दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल से दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग, जानें वजह - AIR INDIA FLIGHT EMERGENCY LANDING

खबर के मुताबिक विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में कुछ खराबी आ गई थी. इस वजह एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

-Air India Express Flight
प्रतीकात्मक तस्वीर (AFP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2025, 6:17 PM IST

कोझिकोड: केरल के करीपुर से दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX 345 को शुक्रवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण टेकऑफ के तुरंत बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. सुबह 8:15 बजे उड़ान भरने वाले इस विमान में लैंडिंग गियर में मैकेनिकल समस्या आ गई थी. विमान के क्रू मेंबर समेत सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं.

विमान में आई खराबी की जानकारी लगते ही पायलट ने तुरंत अधिकारियों को इस समस्या की सूचना दी. जिसके बाद आपातकालीन अलर्ट जारी किया गया. फ्लाइट क्रू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए करीपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों को सूचित किया, जिन्होंने एहतियात के तौर पर इमरजेंसी सेवाओं को वहां तैनात कर दिया.

संबंधित अधिकारियों के मुताबिक, तकनीकी खराबी के बावजूद, विमान की सुरक्षित लैंडिग हुई. विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित थे. विमान को आपातकालीन लैंडिंग के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ सावधानीपूर्वक संभाला गया.

एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर ने पुष्टि की कि खराबी को ठीक कर लिया गया है और विमान अब उड़ान भरने के लिए तैयार है. वहीं, हाइड्रोलिक खराबी के सटीक कारण की जांच जारी है. सुबह 11:05 बजे दुबई पहुंचने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में आई खराबी के बाद देरी हो गई.

इससे पहले भी हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि, पिछले साल दिसंबर के महीने में कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( नेदुम्बसेरी एयरपोर्ट) से बहरीन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX471) को तकनीकी समस्या के कारण वापस लौटना पड़ा था. विमान के टायर में संदिग्ध समस्या की रिपोर्ट मिली थी. जिसके बाद एहतियात के तौर पर विमान को यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों ने पायलट को वापस लौटने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद पायलट ने विमान को कोचिन एयरपोर्ट पर वापस लैंडिंग करने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें:नए साल पर एयर इंडिया की सौगात: 10 हजार फीट की ऊंचाई पर फ्री में मिलेगी यह सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details