जोधपुर :तरंग शक्ति एक्सरसाइज के तहत भारतीय विमानों ने विदेशी विमानों के साथ कौशल दिखाना शुरू कर दिया है. वायु सेना स्टेशन से ये विमान जोधपुर के आसमान में अपनी मौजूदगी दिखाते हुए फायरिंग रेंज पहुंचकर वायु शक्ति का अहसास करवा रहे हैं. अभ्यास के तहत मंगलवार को ग्रीक के एफ-16 और भारतीय राफेल की जुगलबंदी में उड़ान, क्षमता और दक्षता का प्रदर्शन रोचक रहा.
रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक एयर एक्सरसाइज के तहत 7 सितंबर को ओपन डे रखा गया है, जिसमें भारतीय व विदेशी विमान के साथ सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम विशेष शो का हिस्सा बनकर रोमांच पैदा करेंगी. इसके लिए सूर्यकिरण की टीम सोमवार को जोधपुर पहुंच गई है. मंगलवार को सूर्य किरण टीम ने भी प्रेक्टिस के तहत उड़ान भरी. भारतीय वायु सेना की मेजबानी में पहली बार हो रहे बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास 'तरंग शक्ति' के दूसरे चरण के तहत ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, जापान, सिंगापुर, श्रीलंका, सऊदी अरब और यूएई वायु सेना की टीमें अपने उत्कृष्ट, महत्वपूर्ण फाइटर व अन्य विमानों के साथ भाग ले रही हैं. इसकी एक्सरसाइज की शुरुआत 29 अगस्त से हुई है.