आगरा: ताजनगरी से पिंक सिटी और सन सिटी तक जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नियमित रूप से चलेगी. देश में जिस तरह से वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार किया जा रहा हैं. इसमें ही आगरा से जोधपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की उत्तर पश्चिम रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है. जिससे आगरा से जयपुर और जोधपुर जाने को एक और सुपरफास्ट ट्रेन मिलेगी. इससे यात्रियों का सफर सुगम और सुरक्षित होगा. ये आगरा की पांचवीं वंदे भारत होगी.
बता दें कि रेलवे की ओर से घाटे में चल रहीं वंदे भारत ट्रेनों को नए महानगरों से जोड़ा गया तो इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं. कम यात्री भार की वजह ही वंदे भारत ट्रेन में नए डेस्टिनेशन का निर्णय लिया गया. इसमें ही जोधपुर और साबरमती के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन को लेकर नई प्लानिंग चल रही है. जिससे जोधपुर-साबरमती को सप्ताह में 6 दिन के बजाय तीन दिन चलाने की है. इसे ही आगरा चलाए जाने की प्लानिंग है.
यात्रियों की मांग पर रेलवे ने लिया फैसला: उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि लंबे समय से यात्रियों की मांग थी कि जोधपुर से वाया जयपुर होकर आगरा तक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए. इसको लेकर ही ये निर्णय हुआ है कि जोधपुर-साबरमती वंदे भारत अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी. बाकी के तीन दिन ये वंदे भारत एक्सप्रेस ही जोधपुर से वाया जयपुर होकर आगरा तक चल सकती है.
जल्द जारी होगा किराया और टाइम टेबल:उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अभी रेल प्रशासन की ओर से जोधपुर से आगरा के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के संचालन का समय और किराया निश्चित नहीं किया गया है. रेल प्रशासन जल्द ही जोधपुर से आगरा चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के संचालन की समय सारणी, किराया समेत अन्य कार्ययोजना की घोषणा कर सकता है.
आगरा को मिल सकती है एक और वंदे भारत: आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा में अभी चार वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है. इसमें दो वंदे भारत आगरा से होकर गुजरती हैं तो आगरा से दो संचालित हो रही हैं. जिस तरह से रेलवे की ओर से देश में वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार किया जा रहा है. उससे साफ है कि भविष्य में आगरा से अन्य महत्वपूर्व शहरों के लिए अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस मिल सकती है.