हैदराबाद :झारखंड के विधायकों के रांची जाने के साथ ही बिहार के कांग्रेस विधायकों के हैदराबाद आने से यहां की राजनीतिक सरगर्मी तेज है. हाल ही में बिहार में जेडीयू और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी है. इसी के तहत 12 फरवरी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट किया जाना है. इसी को देखते हुए बिहार के 16 कांग्रेस विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया है. ये सभी विधायक रविवार की शाम को विशेष विमान से पटना से हैदराबाद पहुंचे. एयरपोर्ट पर एआईसीसी सचिव संपत कुमार, पीसीसी महासचिव वेणुगोपाल और इब्राहिमपटनम विधायक मालरेड्डी रंगारेड्डी ने उनका स्वागत किया.
इसी कड़ी में स्थानीय विधायक मालरेड्डी रंगारेड्डी कांग्रेस के सभी विधायकों को रहने के लिए इब्राहिमपटनम के पास सिरी नेचर वैली रिसॉर्ट्स में ले गए. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सभी सावधानी बरती ताकि कोई और उनसे न मिले. इस बारे में एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ऊपर से बिहार के विधायकों को इस महीने की 12 तारीख तक रिसॉर्ट में रखने का आदेश है. उन्होंने कहा कि इस बीच, जब तक घटनाक्रम नहीं बदलता है वे 12 तारीख की सुबह तक यहीं रहेंगे. दूसरी ओर, ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी विधायकों को एक ही रिसॉर्ट में रखने के बजाय हर दो दिन में उनका रिसॉर्ट बदलने की योजना बना रही है.