जमशेदपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बड़ाबम्बू में हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, जबकि दो यात्रियों की मौत हो गई है. घटना के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. हेल्प डेस्क के साथ रेलवे अस्पताल और निजी अस्पताल भी अलर्ट है. मेन लाइन में हादसा होने के करण कई ट्रेन के परिचालन को रद्द किया गया है जबकि कई ट्रेन के रूट को बदला गया है.
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बड़ाबम्बू के पास हावड़ा मुंबई मेल के 18 कोच बेपटरी हो गए हैं. घटना अहले सुबह तीन बजकर 45 मिनट पर घटी है. घटना की सूचना मिलते ही टाटानगर रेलवे के एआरएम अभिषेक सिंघल और अन्य अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हुए है. चार रिलीफ ट्रेन को अलग अलग समय पर टाटानगर से रवाना किया गया है.
आपको बता दे की जिस वक्त घटना घटी यात्री सोये हुए थे. इस ट्रेन हादसा मे दो यात्रियों की मौत हुई है. जबकि कई यात्री घायल हुए हैं. हादसे में मारे गए दोनों यात्री एसी कोच वी-4 में सफर कर रहे थे.
आपको बता दें कि हावड़ा मुंबई मेल मे कुल 22कोच थे. जिनमें 6 स्लीपर, सेकेंड एसी के 2, थर्ड एसी के 5, पेंट्री कोच 1, एक ब्रेक सह यात्री और एक सामान्य कोच है. घटना के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है. जबकि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा भी हेल्प डेस्क बनाया गया है. मेन लाइन में ट्रेन हादसा के बाद तीन पैसेंजर लोकल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. जबकि कई ट्रेन का मार्ग बदला गया है.
टाटानगर रेलवे स्टेशन के मैनेजर ए एल राव ने बताया कि घायलों के टाटानगर आने पर उनके इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के संदर्भ मे जानकारी के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है. टाटानगर से चार रिलीफ ट्रेन भेजी गयी है.
इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, तो कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. आरा से दुर्ग जाने वाली साऊथ बिहार टाटानगर नहीं आएगी. खड़गपुर झारग्राम धनबाद पेसेंजर, बड़बिल टाटा हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस तीनों ट्रेन रद्द हैं. कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है.
CANCELLATION:
1)08432/08431(CTC-PURI-CTC)JCO-30.07.24 IS CANCELLED
2)08445/08446(CTC-PRDP-CTC-)JCO-30.07.24 IS CANCELLED
3)08438/08437-(CTC-BHC-CTC)JCO-30.07.24 IS CANCELLED
4)08441/08442-(BBS-BAM-BBS)JCO-30.07.24 IS CANCELLED
5-18021/18022-(KGP-KUR-KGP)JCO-30.07.24 IS CANCELLED
6-12278/12277-(PURI-HWH-PURI) JCO 31.07.24 IS CANCELLED