प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में विवाहिता की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. इस दौरान मायके पक्ष वालों ने ससुराल में आग लगा दी. जिस आग में जलकर सास और ससुर की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग की लपटों से घिरे हुए घर से पांच लोगों को जिंदा बाहर निकाला. लेकिन, जब आग पर पूरी तरह से कंट्रोल कर पुलिस अंदर पहुंची तो वहां महिला के सास-ससुर की जली हुई लाश मिली. पुलिस अब मायके पक्ष वालों के खिलाफ भी केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पहले मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया था वहीं, अब मायके पक्ष वालों पर घर में आग लगाकर विवाहिता के सास-ससुर की हत्या करने का आरोप लगा है.
कमरे का दरवाजा बंद करने की पुलिस को दी जानकारी : जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले अंशु केशरवानी से धूमनगंज इलाके की रहने वाली अंशिका की शादी पिछले साल फरवरी माह में हुई थी. सोमवार की रात में अंशु के घरवालों ने पत्नी अंशिका के घरवालों को कॉल करके बताया कि उसने दोपहर 3 बजे से कमरे का दरवाजा बंद किया है और खोल नहीं रही है. जिसके बाद मायके वाले मुट्ठीगंज स्थित बेटी अंशिका के ससुराल पहुंचे. जब कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा गया तब तक अंशिका ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मायके वालों ने दहेज के लिये बेटी की हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. आरोप है कि हंगामे के दौरान ही अंशिका के परिवार वालों ने उसकी ससुराल में आग लगाकर दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया.
आग में फंसे पांच लोगों को पुलिस ने बाहर निकाला :मुट्ठीगंज के सत्तीचौरा मोहल्ले में घर में आगजनी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक पूरा घर आग की लपटों से घिर चुका था. अंशिका के पति अंशु के घर में निचले तल पर फर्नीचर की दुकान और गोदाम था, जिस वजह से आग की लपटें ऊपरी तल तक पहुंच गईं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड ने घर में फंसे हुए 5 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया. लेकिन, अंशिका की सास शोभा देवी और ससुर राजेन्द्र केशरवानी नहीं मिले थे. तब तक मायके वाले यही कह रहे थे कि वो अपने बेटे को लेकर भाग गए हैं. लेकिन, आग पर काबू पाने के बाद पुलिस जब रात करीब 3 बजे घर में घुसी तो वहां पर दोनों का जला हुआ शव बरामद हुआ. इस घटना के बाद पुलिस ने लड़की पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.