झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

एक ही परिवार के चार लोगों पर एसिड अटैक, छत पर सोने के दौरान अपराधियों ने फेंका तेजाब - Acid attack in Jharkhand - ACID ATTACK IN JHARKHAND

Acid attack in Jharkhand. झारखंड के साहिबगंज जिले में चार लोगों पर एसिड अटैक हुआ है. चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. हमले में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Acid attack in Jharkhand
Acid attack in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 24, 2024, 9:55 AM IST

Updated : Apr 24, 2024, 10:48 AM IST

साहिबगंज:झारखंड के साहिबगंज जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों पर एसिड से हमला किया गया है. जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार रात दो बजे घटी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक पीड़ित परिवार एक छोटा सा होटल चलाता है. वह राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के सामने नगर पंचायत द्वारा निर्मित दुकान में ही रहकर होटल चलाता है. रात में परिवार के सभी सदस्य उसी दुकान की छत पर सो रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए लोगों ने उन पर एसिड से हमला कर दिया. जिसमें एक नाबालिग भी घायल हो गया है.

घायलों में 35 वर्षीय शेख हसीना, 30 वर्षीय आलम शेख, 60 वर्षीय गुलबानो बेवा और उनकी नाबालिग बेटी शामिल हैं. सभी का प्राथमिक इलाज राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू की देखरेख में किया गया. डॉक्टर ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर (धनबाद) रेफर कर दिया.

सूचना मिलते ही एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, एसआई बिट्टू कुमार व अन्य पहुंचे. पुलिस द्वारा घायलों का बयान लेकर मामले की जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि पीड़ित राजमहल के रहने वाले हैं. दो-तीन माह पहले उनका घर आग में जल गया था. परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर था. जिसके बाद उन्होंने अनुमंडल अस्पताल के सामने नगर पंचायत द्वारा निर्मित दुकान को अपना ठिकाना बना लिया. वह दुकान में ही एक छोटा सा होटल चलाते हैं और दुकान में ही सोते हैं.

"घटना की जानकारी मिली है. प्रभावित लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. कुछ लोगों के नाम लिये गये हैं. जिनकी खोजबीन की जा रही है. पीड़ितों को न्याय अवश्य मिलेगा. शाम तक पीसी कर मामले की विस्तृत जानकारी दी जाएगी." - विमलेश कुमार त्रिपाठी, एसडीपीओ

यह भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने दामाद के साथ मिलकर बेटी को तेजाब से जलाया था, दोनों गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:हाईवे किनारे तेजाब से झुलसी नग्न अवस्था में मिली युवती, 3 दिन पहले हुई थी शादी

यह भी पढ़ें:महिला सिपाही पर तानी पिस्टल, फिर एसिड अटैक और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी

Last Updated : Apr 24, 2024, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details