दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: पुणे में फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को डंपर ने रौंदा, दो बच्चों समेत तीन की मौत - ACCIDENT IN PUNE

महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार को एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ. इस घटना में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

Dumper mows down 9 sleeping on pavement in Pune
पुणे में फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को डंपर ने रौंदा (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2024, 9:33 AM IST

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में सोमवार को एक भीषण हादसे में दो बच्चों और एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक बेलगाम डंपर ने फुटपाथ पर रहने वाले नौ लोगों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई. हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह घटना केसनंद फाटा के पास वाघोली में बीती रात करीब एक बजे हुई. पुणे की एक निजी कंपनी का डंपर असंतुलित होकर फुटपाथ पर चढ़ गया और वहां झुग्गियों में सो रहे मजदूरों को कुचल दिया. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई. पीड़ितों और घायलों के शव पड़े थे. चारों ओर खून फैला हुआ था.

दुर्घटना में दो नाबालिगों और एक अन्य व्यक्ति सहित कम से कम तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार डम्पर चालक कथित रूप से नशे की हालत में था और उसने भारी वाहन पर नियंत्रण खो दिया. यह वाहन पुणे से वाघोली जा रहा था.

पीड़ितों की पहचान एक वर्षीय वैभवी रितेश पवार, उसके दो वर्षीय भाई वैभव रितेश पवार और 30 वर्षीय रिनेश एन. पवार नामक व्यक्ति के रूप में की गई है. वे सभी एक-दूसरे के बगल में सो रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. घायल हुए अन्य छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायलों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार करीब एक दर्जन श्रमिक क्षेत्र के विभिन्न निर्माण स्थलों पर मजदूरी करने के लिए रविवार को अमरावती से यहां पहुंचे थे. पीड़ितों की मदद के लिए वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय पुलिस और अधिकारियों ने दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है, क्योंकि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि चालक नशे की हालत में था.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, कार-स्कॉर्पियो की टक्कर में 4 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details