दुर्ग: दुर्ग के भिलाई स्टील प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में गैस रिसाव हुआ. इस घटना में तीन मजदूर घायल हो गए हैं. तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी तीनों मजदूरों को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद से भिलाई स्टील प्लांट में प्रबंधन एक्टिव हो गया है.
कैसे हुआ हादसा?: भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 6 में कैपिटल रिपेयर का काम चल रहा था. इस दौरान इसको चालू करने से पहले ही फर्नेश का स्टोव हिट गया. उसके बाद स्टोव नंबर 11 में गैस रिसाव होने लगा. इस गैस रिसाव की चपेट में मोहम्म मेराज, हरिचरण और मोहनलाल गुप्ता आ गए. घायल मजदूरों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद मजदूरों को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(सेल) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मजदूरों का सेल के अस्पताल के आईसीयू में इलाज हो रहा है.
अनुबंध के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों को तुरंत भिलाई के पंडित जवाहर लाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों का आईसीयू में इलाज चल रहा है. यह हादसा दोपहर दो बजे ब्लास्ट फर्नेस नंबर 6 में हुई. यहां मरम्मत के काम के दौरान अचानक जहरीली और ज्वलनशील गैस लीक होने लगी और तीन कर्मचारी बेहोश हो गए. गैस लीक होने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. एक कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है: भिलाई स्टील प्लांट जनसंपर्क विभाग