अयोध्या राम लला दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना, दुर्ग जंक्शन में जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी - अयोध्या दर्शन
Aastha Special Train छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को अयोध्या राम मंदिर दर्शन कराने के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.दुर्ग स्टेशन से बीजेपी नेताओं ने दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन को अयोध्या रवाना किया.
अयोध्या राम लला दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना
दुर्ग:अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई है. इस ट्रेन को आस्था स्पेशल नाम दिया गया है.इस ट्रेन में जाने वाले श्रद्धालुओं के आने जाने, भोजन और अयोध्या में रुकने का प्रबंध सरकार ने किया है. इस ट्रेन की खास बात ये है कि इसमें पंजीयन के बाद 1344 लोगों को अयोध्या भेजा गया. दुर्ग जंक्शन से 1340 श्रद्धालुओं को लेकर ये ट्रेन रवाना हुई है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने चलाई आस्था स्पेशल ट्रेन :छत्तीसगढ़ सरकार ने अयोध्या राम मंदिर में दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलवाई है.जिसमें दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन को दुर्ग जंक्शन से रवाना किया गया.इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ,अयोध्या यात्रा के प्रदेश प्रभारी धरम लाल कौशिक, मंत्री दयालदास बघेल,स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विशेष रूप से दुर्ग रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे.जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.
आस्था स्पेशल में दर्शनार्थियों का रखा गया पूरा ध्यान :इस योजना के तहत दर्शनार्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है.इसके लिए पहले हर विधानसभा में पंजीयन करवाया गया है. सभी लोगों की टिकट कन्फर्म होने के बाद उन्हें आईकार्ड भी दिया गया है.दुर्ग संभाग के 8 जिलों से लगभग 1340 दर्शनार्थियों का जत्था रवाना हुआ. अयोध्या यात्रा के प्रदेश प्रभारी धरमलाल कौशिक ने हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि घोषणा के मुताबिक प्रदेश के लोगों को अयोध्या दर्शन कराया जा रहा है.इस वजह से पूरा छ्त्तीसगढ़ राममय नजर आ रहा है.
दर्शनार्थियों ने सरकार के कदम को सराहा :इस दौरान अयोध्या दर्शन के लिए जाने वाले दर्शनार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. अयोध्या में भव्य राममंदिर के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं का कहना है कि इसके लिए सनातियों ने लंबा संघर्ष किया. लेकिन अब सुखद क्षण आया है.इस ट्रेन में 20 बोगी लगाया गई है.जिसमें एक विधानसभा सीट के 72 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. हर एक बोगी में दो-दो आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं. 9 फरवरी को दुर्ग ये ट्रेन वापस लौटेगी.