नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को फोर्स लगाकर रोका गया है. पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय से आगे नहीं बढ़ने दिया है. उधर, भाजपा मुख्यालय के बाहर भी धारा 144 लागू की गई है और सुबह से ही यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ, भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली सेंट्रल डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने कहा कि, 'हमने पर्याप्त व्यवस्था की है, धारा 144 लागू है, हमने उन्हें रोक लिया है और उन्हें जाने को कहा है. यहां पर्याप्त पुलिस व्यवस्था है.'
बता दें कि आप नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन की बात कही थी. इसी के तहत सुबह से ही आप कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे, जहां केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इस दौरान केजरीवाल को मामूली विरोध का भी सामने करना पड़ा.
कब क्या हुआ
10:00 बजे: आम आदमी पार्टी कार्यालय के अंदर मंच तैयार हुआ. पार्टी के कार्यकर्ता विधायक व मंत्री आने शुरू हुए.
10:00 बजे: दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवान आम आदमी पार्टी कार्यालय से लेकर भाजपा मुख्यालय तक चप्पे चप्पे पर तैनात हुए और जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई. दीनदयाल अपअध्याय मार्ग पर दिल्ली पुलिस की ओर से डायवर्नज कर दिया गया, जिससे राहगीरों को परेशानी न हो.
11:30 बजे: आम आदमी पार्टी कार्यालय में बनाए गए मंच के सामने कुर्सियों पर पार्टी के कार्यकर्ता पार्षद विधायक बैठे. पार्टी के विधायकों मंत्रियों का आने का सिलसिला मुख्यमंत्री के आने तक चलता रहा.
11:55 बजे: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी मुख्यालय पर पहुंचे. कुछ देर तक उन्होंने पार्टी के विधायकों और मंत्रियों से बात की.
12:02 बजे: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संजय सिंह, राघव चड्ढा, गोपाल राय, संदीप पाठक, आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ मंच पर पहुंचे.