नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बदतमीजी की घटना पर पहली बार पार्टी की ओर से बयान आया है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ बदतमीजी बेहद ही निंदनीय है. पार्टी स्वाति मालीवाल के साथ है. पार्टी बदतमीजी करने वाले लोगों का समर्थन नहीं करती है. खुद अरविंद केजरीवाल ने इसे गंभीरता से लिया है.
संजय सिंह का कहना है कि सोमवार सुबह स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंची थीं. ड्राइंग रूम में वह अरविंद केजरीवाल का इंतजार कर रहीं थी. इस दौरान उनके साथ बेहद निंदनीय घटना हुई. इस बीच बिभव कुमार वहां पहुंचे और स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता और बदतमीजी की. सीएम केजरीवाल ने इस पूरी घटना पर खुद संज्ञान लिया है. इसमें वह खुद सख्त कार्रवाई करेंगे. स्वाति मालीवाल हमारी पुरानी साथी हैं. उन्होंने महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ी है. पार्टी स्वाति मालीवाल के साथ है. पार्टी बदतमीजी करने वाले ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है.