ETV Bharat / state

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बदमाशों ने दो नाबालिग लड़कों को मारा चाकू, जांच में जुटी पुलिस - CRIMES IN DELHI NCR

राजधानी दिल्ली में अपराध में दिन प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है. पुलिस ने भी कई आरोपियों को दबोचा.

दो नाबालिग लड़कों के साथ लूटपाट
दो नाबालिग लड़कों के साथ लूटपाट (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 31, 2024, 10:30 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में दुकान से सामान लेने जा रहे हैं दो नाबालिग लड़कों के साथ लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. दोनों लड़को को घायल करने के बाद बदमाश तकरीबन 5000 रुपये और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. घायलों को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

घायल लड़को ने बताया कि वह शास्त्री पार्क से गांधीनगर खरीदारी करने के लिए जा रहे थे. उनके पास चार से 5000 कैश और मोबाइल था. इस दौरान पुराना लोहे के पुल के पास कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट शुरू कर दी. उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें चाकू मार कर घायल कर दिया और पैसा और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि घायलों को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया था जहां प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. दोनों की हालत खतरे से बाहर है. लूटपाट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. दिनदहाड़े हुए इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में रोष है. उनका कहना है कि जिस जगह पर यह घटना घटी है, वह रास्ता काफी व्यस्त रहता है, इसके बावजूद इस तरीके की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया, इससे साफ है कि बदमाशों में पुलिस का डर खत्म हो गया है.

लूट, ठगी और चोरी की वारदात: बता दें कि दिल्ली NCR में हाल के दिनों में लूट, चोरी और ठगी के कई मामले सामने आएं हैं, जिनमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हाल ही में क्राइम ब्रांच ने तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 3.68 किलोग्राम उत्तम गुणवत्ता वाली चरस और तस्करी में इस्तेमाल कर बरामद किया था. जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू निवासी गोपाल हिमाचल प्रदेश से बढ़िया गुणवत्ता वाली चरस खरीदकर गोवा भेजने के लिए अपनी कार से दिल्ली आ रहा है. इसके बाद इन लोगों को दबोच लिया गया.

ये भी पढ़ें:

पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी पकड़ा गया, 32 मामले हैं दर्ज

Delhi: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किडनैपर को एनकाउंटर में पकड़ा, नाबालिग के अपहरण का किया था प्रयास

दिल्ली स्पेशल सेल DCP ने किया खुलासा, कैसे हुआ चाचा-भतीजे की हत्या के आरोपी "मटका" का एनकाउंटर ?

गाजियाबाद में एनकाउंटर के दौरान टकराई कार, दो बदमाश घायल - Ghaziabad encounter 6 OCTOBER

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में दुकान से सामान लेने जा रहे हैं दो नाबालिग लड़कों के साथ लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. दोनों लड़को को घायल करने के बाद बदमाश तकरीबन 5000 रुपये और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. घायलों को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

घायल लड़को ने बताया कि वह शास्त्री पार्क से गांधीनगर खरीदारी करने के लिए जा रहे थे. उनके पास चार से 5000 कैश और मोबाइल था. इस दौरान पुराना लोहे के पुल के पास कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट शुरू कर दी. उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें चाकू मार कर घायल कर दिया और पैसा और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि घायलों को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया था जहां प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. दोनों की हालत खतरे से बाहर है. लूटपाट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. दिनदहाड़े हुए इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में रोष है. उनका कहना है कि जिस जगह पर यह घटना घटी है, वह रास्ता काफी व्यस्त रहता है, इसके बावजूद इस तरीके की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया, इससे साफ है कि बदमाशों में पुलिस का डर खत्म हो गया है.

लूट, ठगी और चोरी की वारदात: बता दें कि दिल्ली NCR में हाल के दिनों में लूट, चोरी और ठगी के कई मामले सामने आएं हैं, जिनमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हाल ही में क्राइम ब्रांच ने तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 3.68 किलोग्राम उत्तम गुणवत्ता वाली चरस और तस्करी में इस्तेमाल कर बरामद किया था. जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू निवासी गोपाल हिमाचल प्रदेश से बढ़िया गुणवत्ता वाली चरस खरीदकर गोवा भेजने के लिए अपनी कार से दिल्ली आ रहा है. इसके बाद इन लोगों को दबोच लिया गया.

ये भी पढ़ें:

पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी पकड़ा गया, 32 मामले हैं दर्ज

Delhi: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किडनैपर को एनकाउंटर में पकड़ा, नाबालिग के अपहरण का किया था प्रयास

दिल्ली स्पेशल सेल DCP ने किया खुलासा, कैसे हुआ चाचा-भतीजे की हत्या के आरोपी "मटका" का एनकाउंटर ?

गाजियाबाद में एनकाउंटर के दौरान टकराई कार, दो बदमाश घायल - Ghaziabad encounter 6 OCTOBER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.