दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NEET परीक्षा को लेकर जंतर मंतर पर AAP नेताओं ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- छात्रों की लड़ाई हम सड़क से संसद तक लड़ेंगे - AAP PROTEST AGAINST NEET - AAP PROTEST AGAINST NEET

AAP PROTEST AGAINST NEET: नीट परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बीच आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. AAP ने मांग की है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. प्रदर्शन में AAP के सभी सीनियर लीडर संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और राखी बिरला आदि शामिल हुए.

NEET एग्जाम में गड़बड़ी के खिलाफ जंतर मंतर पर AAP नेताओं का प्रदर्शन
NEET एग्जाम में गड़बड़ी के खिलाफ जंतर मंतर पर AAP नेताओं का प्रदर्शन (ेेSOURCE: ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 18, 2024, 2:48 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 3:15 PM IST

नई दिल्ली:नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट कम एंट्रेंस टेस्ट के पेपर लीक का मुद्दा गर्माता जा रहा है. केंद्र सरकार इस पर बैकफुट में दिखाई दे रही है. देशभर के छात्र इस लीक के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि जब सबूत सामने हैं तो मोदी सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती. यही नहीं नीट एग्जाम को कैंसिल कर दोबारा परीक्षा कराने पर भी जोर दिया जा रहा है.

वहीं इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है लेकिन इसी बीच दिल्ली के जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी के सभी विधायक नीट (NEET)परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के तमाम सीनियर लीडर्स ने मंच से नीट गड़बड़ियों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. गोपाल राय, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के सभी लीडर्स इस प्रोटेस्ट का हिस्सा बने.

इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि छात्रों से NEET Exam का पेपर के लिए 30 से 50 लाख रुपये लिए गए थे. गुजरात के गोधरा के सेंटर में तो छात्रों से OMR शीट ख़ाली छोड़ने को कहा गया था और बाद में अध्यापकों ने OMR शीट भरी. केंद्र सरकार को इस पूरे मामले की जानकारी है और वह इस घोटाले को छिपाने की कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में पूरे मामले की जांच कराए. यह बहुत बड़ा घोटाला है, करोड़ों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो गया है. पिछले 2-3 सालों में पेपर लीक की वजह से करीब तीन करोड़ छात्र परेशान हुए हैं. यूपी में पुलिस भर्ती में 60 लाख और NEET घोटाले में 24 लाख बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. NEET का Exam रद्द होना चाहिए और जिन्होंने घोटाला किया है उन्हें सख़्त से सख़्त सजा होनी चाहिए.

वहीं संजय सिंह ने कहा कि देश और नौजवानों के भविष्य को बचाने की यह लड़ाई आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी. आज हम जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए हैं और कल पूरे देश में AAP के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. अभी हम सड़क पर लड़ रहे हैं. आज छात्र और उनके माता-पिता सड़कों पर हैं. वे मांग कर रहे हैं कि NEET के Exam को दोबारा कराया जाए, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है. वह लीपापोती में लगी हुई है. देश के शिक्षा मंत्री NEET घोटाले को मानने को तैयार नहीं हैं. वह सोच रहे हैं कि लोग कितने दिन तक आवाज़ उठायेंगे, लेकिन मैं उन्हें बता दूं कि AAP ने देश के भविष्य को बचाने का प्रण लिया है और हम लगातार इसके लिए आवाज़ उठाएंगे.

आप विधायक संजीव झा ने कहा कि केंद्र की सरकार लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. नीट(NEET) की परीक्षा में गड़बड़ी हुई है लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इस पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए.

वहीं आम आदमी पार्टी की प्रवक्त रीना गुप्ता का कहना है कि आज आम आदमी पार्टी के सभी विधायक और कार्यकर्ता दिल्ली के अलग-अलग जगह से जंतर मंतर पर छात्रों के समर्थन में आए हुए हैं. हमारी मांग है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि कैसे एक ही परीक्षा केंद्र पर 6 बच्चों के नंबर एक समान आए हैं. 67 बच्चों के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर एक समान नंबर आए तो यह तो गड़बड़ी ही दिखता है.

ये भी पढ़ें-NTA पेपर लीक मामला: SC ने कहा, यदि 0.001 फीसदी भी लापरवाही हुई है तो उसे निपटा जाना चाहिए

Last Updated : Jun 18, 2024, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details