नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा. दिल्ली के शाहदरा में एक व्यापारी पर दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात सामने आई है. डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम के मुताबिक थाना फर्श बाजार में गोलीबारी की घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सुनील जैन (52) को गोली लगने से घायल पाया. वह सुबह मॉर्निंग वॉक के बाद अपने घर लौट रहे थे. बताया गया कि मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने उसे गोली मार दी. क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है. आगे की जांच जारी है.
डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा
शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम का कहना है, ''सुबह 8:36 बजे हमें पीसीआर कॉल मिली कि बाइक पर दो लड़के एक आदमी को गोली मारकर भाग गए. मौके पर पुलिस ने पाया कि सुनील जैन नाम के शख्स को गोली मारी गई है.'' 3-4 बार गोली मारी गई. मौके से 5-6 राउंड भी बरामद हुए हैं. सुनील जैन की क्रॉकरी की दुकान थी और वह 52 साल के थे. परिवार किसी भी तरह के खतरे से इनकार कर रहा है.''
घटना पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
अरविंद केजरीवाल ने x हैंडल पर लिखा कि अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया. दिल्ली को जंगल राज बना दिया. चारों तरफ़ लोग दहशत की ज़िंदगी जी रहे हैं. बीजेपी से अब दिल्ली की क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही, दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी.
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के बताया क्राइम कैपिटल
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस घटना के बाद x पर लिखा-
'क्राइम कैपिटल - शाहदरा जिले में सुबह ही गोलियों की आवाज गूंज उठी जब बर्तन व्यापारी संजय जैन मॉर्निंग वॉक करके अपनी स्कूटी से घर की तरफ लौट रहे थे तभी बदमाशों ने रोक कर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. बताया जा रहा है कि 6 से 7 राउंड फायर चले और सभी गोलियां संजय जैन को लगी है'
ये पूरी घटना दिल्ली के शाहदरा इलाके की है जहां फ़र्श बाज़ार थाना क्षेत्र में सुनील जैन नामक व्यक्ति को गोली लगी हुई अवस्था में पाया गया. बताया जा रहा है कि सुनील जैन एक व्यापारी है. वो वॉक के लिए अपने घर से सुबह निकले थे. जानकारी ये भी मिल रही है कि मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने उन पर फायरिंग की है. अभी पुलिस मामले में जांच कर रही है बाकी के अपडेट का इंतजार है.
वहीं इससे पहले दिल्ली के नारायणा में एक शख्स की हत्या कर दी गई थी, 6 महीने पहले उसके भाई को भी मौत के घाट उतारा दिया गया था. इस घटना के बाद अरविंद केजरीवाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमलावर है. वहीं शाहदरा की घटना के बाद अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: सर्दी में बेघरों का सहारा रैन बसेरा…जानिए क्या है इंतजाम?