उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

पौड़ी गढ़वाल में युवक पर गुलदार के हमले का LIVE VIDEO, बाल-बाल बची जान - Pauri Guldar attack

Leopard attack on youth in Pauri उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से एक डरा देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां फरसाड़ी इलाके में एक गुलदार झाड़ियों में छिपा था. तभी वहीं कुछ युवक पहुंच गए. युवकों ने गुलदार को झाड़ियों में देखा तो पत्थर फेंकने लगे. इतने में एक दुस्साहसी युवक झाड़ी के बिल्कुल पास चला गया. इतने में गुलदार ने युवक पर झपट्टा मारकर नीचे गिरा दिया. फिर क्या हुआ जानने के लिए पढ़िए ये खबर.

Leopard attack
पौड़ी में गुलदार का हमला (Photo- Local People)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 22, 2024, 8:48 AM IST

Updated : Jun 22, 2024, 12:00 PM IST

गुलदार का हमला (Video- Local People)

पौड़ी: उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में मानव और जंगली जानवरों के आपसी संघर्ष के मामलों में इजाफा हुआ है. इस आपसी संघर्ष में कई बार मानवीय जीवन को खतरा भी पैदा हो जाता है. ताजा घटनाक्रम के अनुसार पौड़ी जनपद के फरसाड़ी इलाके में गुलदार का मानव संग संघर्ष देखने को मिला है.

फरसाड़ी इलाके में एक गुलदार झाड़ियों के बीच बैठा हुआ था. तभी वहां पर मौजूद कुछ युवकों ने गुलदार को देख दिया. युवक झाड़ियों में बेठे गुलदार को भगाने के लिए उस पर पत्थर फेंकने लगे. पत्थर फेंकते हुए एक युवक आगे निकल आया. अचानक गुलदार भी झड़ियों से बाहर निकल आया. झाड़ियों से निकला गुलदार बिजली की तेजी से युवक पर झपटा. युवक कुछ समझ पाता, उससे पहले ही गुलदार ने युवक को जमीन पर पटक दिया.

लेकिन वहां मौजूद युवक साहसी थे. गुलदार का हमला होते देखकर वो भागे नहीं बल्कि गुलदार की ओर भागे. इतने सारे लोगों को आते देख गुलदार युवक को छोड़कर भाग गया. इस दौरान लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. पौड़ी में गुलदार के हमले का ये कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी गुलदार अनेक लोगों पर हमला करके कई लोगों को निवाला बना चुका हैं.

इसी साल 22 फरवरी को पौड़ी जिले के श्रीनगर स्थित चौरास इलाके में गुलदार ने एक ही दिन में 9 लोगों पर एक के बाद एक हमला किया था. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था. तब गुलदार के हमले में 5 महिलाएं और 4 वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे. हमलावर गुलदार भी बाद में मारा गया था. वहीं श्रीनगर में 4 महीने के अंदर गुलदार 5 बच्चों पर हमला कर चुके हैं. इनमें से 3 बच्चों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 22, 2024, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details