पिथौरागढ़: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से तबाही के फोटो और वीडियो सामने आ रहे है. ऐसा ही लैंडस्लाइड का वीडियो पिथौरागढ़ जिले से सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई डर रहा है.
चंद सेकंडों में पूरा पहाड़ नीचे गिरा:पिथौरागढ़ में बारिश के बाद निकली चटक धूप से पहाड़ दरक रहे हैं. ऐसा ही डरावना वीडियो मुनस्यारी-मिलम मार्ग से सामने आया है. यहां पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे चंद सेकंडों में पूरा पहाड़ नीचे गिर गया. लैंडस्लाइड की ये घटना सोमवार दो सितंबर शाम की बताई जा रही है. पहाड़ से गिरे मलबे के नीचे करीब दो दर्जन बकरियां के दबने की आशंका है.
भूस्खलन से आंतरिक मार्ग बंद:प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम को नुकसान के आंकलन के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा कि भूस्खलन के चलते आंतरिक मार्ग भी बंद हो गया है. भूस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिला प्रशासन ने प्रभावितों को मुआवजा देने की बात कही है.