उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

चंद सेकंडों में दरक गया पूरा पहाड़, दो दर्जन बकरियों के दबे होने की आशंका, वीडियो देख आप भी हिल जाएंगे - Pithoragarh landslide video - PITHORAGARH LANDSLIDE VIDEO

Uttarakhand Landslide Video, Pithoragarh landslide उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से लैंडस्लाइड की बेहद डरावनी तस्वीरें सामने आई है. जहां मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर अचानक पहाड़ी दरक गई. जिससे धूल का गुबार उठा. जिसे देख लोग सहम गए. लैंडस्लाइड की चपेट में करीब दो दर्जन बकरियों के आने की खबर है.

Uttarakhand Landslide Video
पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड (फोटो सोर्स- स्थानीय निवासी)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 6:49 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से तबाही के फोटो और वीडियो सामने आ रहे है. ऐसा ही लैंडस्लाइड का वीडियो पिथौरागढ़ जिले से सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई डर रहा है.

पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड का खतरनाक वीडियो (वीडियो सोर्स- स्थानीय निवासी/वीडियो की पिथौरागढ़ आपदा प्रबंधन विभाग ने पुष्टि की है)

चंद सेकंडों में पूरा पहाड़ नीचे गिरा:पिथौरागढ़ में बारिश के बाद निकली चटक धूप से पहाड़ दरक रहे हैं. ऐसा ही डरावना वीडियो मुनस्यारी-मिलम मार्ग से सामने आया है. यहां पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे चंद सेकंडों में पूरा पहाड़ नीचे गिर गया. लैंडस्लाइड की ये घटना सोमवार दो सितंबर शाम की बताई जा रही है. पहाड़ से गिरे मलबे के नीचे करीब दो दर्जन बकरियां के दबने की आशंका है.

भूस्खलन से आंतरिक मार्ग बंद:प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम को नुकसान के आंकलन के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा कि भूस्खलन के चलते आंतरिक मार्ग भी बंद हो गया है. भूस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिला प्रशासन ने प्रभावितों को मुआवजा देने की बात कही है.

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त:बता दें कि पिथौरागढ़ में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. भारी बारिश से सीमा की तीन और ग्रामीण क्षेत्र की 26 सड़कें बंद हो पड़ी है. हिमनगरी को जोड़ने वाला थल-मुनस्यारी मार्ग भी हरड़िया में 18 घंटे बंद था, जिसे सोमवार दोपहर को खोला गया था.

क्या बोले अधिकारी?पिथौरागढ़ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने बताया कि लैंडस्लाइड और बकरियों की दबाने की सूचना पर मौके पर पहुंची टीम राहत बचाव में जुटी हुई है. पशुपालकों को मानक के अनुसार मुआवजा की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 3, 2024, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details