ETV Bharat / bharat

नोएडा स्टेडियम में महाकौथिग का आयोजन, उमड़ रही भारी भीड़, सीएम धामी ने भी की शिरकत - NOIDA MAHAKOUTHI

नोएडा स्टेडियम में महाकौथिग का आयोजन किया गया है. जिमसें दिल्ली-एनसीआर और नोएडा में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडी की भीड़ उमड़ रही है.

NOIDA MAHAKOUTHI
नोएडा स्टेडियम में महाकौथिग का आयोजन (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 13 hours ago

Updated : 12 hours ago

नोएडा/देहरादूनः नोएडा सेक्टर 21A स्थित स्टेडियम में हर वर्ष की तरह इस साल भी उत्तराखंड के लोगों द्वारा 14वीं बार महाकौथिग (बड़ा मेला) का आयोजन किया गया है. इस मेले में 150 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. जहां उत्तराखंड की बनी हुई वस्तुओं को प्रस्तुत किया गया है. नोएडा के साथ ही इस मेले में दिल्ली-एनसीआर में रह रहे उत्तराखंड के तमाम लोग आ रहे हैं. मंगलवार को इस मेले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की.

हर वर्ष की तरह इस साल भी नोएडा स्टेडियम में महाकौथिग का आयोजन किया गया है. यह मेला 21 दिसंबर को आयोजित किया गया, जो 25 दिसंबर तक चलेगा. इस मेले में आज मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आए. जहां उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और उत्तराखंड संस्कृति को एक मंच के माध्यम से प्रस्तुत किए जाने को लेकर खुशी जाहिर की.

नोएडा स्टेडियम में महाकौथिग का आयोजन (VIDEO-ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से आमजन को उत्तराखंड की संस्कृति, सभ्यता और उत्पाद के संबंध में भी काफी जानकारियां मिलेंगी. उत्तराखंड के उत्पाद को लोग खरीदेंगे, जिससे वहां के कल्चर और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि देवभूमि में बहुत सी ऐसी वस्तुएं हैं, जो नोएडा एनसीआर तक बहुत कम पहुंच पाती है. इस मेले के आयोजन से वह चीज आसानी से लोगों तक पहुंचेंगी. उन्होंने कहा कि यह एक मेला ही नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की सभ्यता और संस्कृति भी है.

मेले के आयोजकों ने कहा: मेले के आयोजक व समिति के उपाध्यक्ष हरीश असवाल और समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने बताया कि यह एक ऐसा मेला है जो उत्तराखंड के लोगों को एक मंच पर लाने का काम करता है. उत्तराखंड के तमाम ऐसे उत्पाद हैं, जो लोगों की पहुंच से बहुत दूर है, जिसे हम यहां लगे स्टालों के माध्यम से प्रदर्शित करने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की बनी हुई वस्तुओं के साथ ही वहां की खेती से उगाए गए अन्न को भी यहां पर हम प्रस्तुत कर रहे हैं और मेले में आए लोग उसे काफी उत्साहित होकर खरीद भी रहे हैं. लोगों के बीच इस मेले को लेकर काफी उत्साह है. साथ ही उत्तराखंड संस्कृति से जुड़े लोगों को संगीत का भी आनंद भरपूर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस मेले को 5 दिन से अधिक समय का रखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः माईथान के 'जन्माष्टमी महाकौथिग' में पहुंचे सीएम धामी, खनसर घाटी को दी ये सौगातें

नोएडा/देहरादूनः नोएडा सेक्टर 21A स्थित स्टेडियम में हर वर्ष की तरह इस साल भी उत्तराखंड के लोगों द्वारा 14वीं बार महाकौथिग (बड़ा मेला) का आयोजन किया गया है. इस मेले में 150 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. जहां उत्तराखंड की बनी हुई वस्तुओं को प्रस्तुत किया गया है. नोएडा के साथ ही इस मेले में दिल्ली-एनसीआर में रह रहे उत्तराखंड के तमाम लोग आ रहे हैं. मंगलवार को इस मेले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की.

हर वर्ष की तरह इस साल भी नोएडा स्टेडियम में महाकौथिग का आयोजन किया गया है. यह मेला 21 दिसंबर को आयोजित किया गया, जो 25 दिसंबर तक चलेगा. इस मेले में आज मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आए. जहां उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और उत्तराखंड संस्कृति को एक मंच के माध्यम से प्रस्तुत किए जाने को लेकर खुशी जाहिर की.

नोएडा स्टेडियम में महाकौथिग का आयोजन (VIDEO-ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से आमजन को उत्तराखंड की संस्कृति, सभ्यता और उत्पाद के संबंध में भी काफी जानकारियां मिलेंगी. उत्तराखंड के उत्पाद को लोग खरीदेंगे, जिससे वहां के कल्चर और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि देवभूमि में बहुत सी ऐसी वस्तुएं हैं, जो नोएडा एनसीआर तक बहुत कम पहुंच पाती है. इस मेले के आयोजन से वह चीज आसानी से लोगों तक पहुंचेंगी. उन्होंने कहा कि यह एक मेला ही नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की सभ्यता और संस्कृति भी है.

मेले के आयोजकों ने कहा: मेले के आयोजक व समिति के उपाध्यक्ष हरीश असवाल और समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने बताया कि यह एक ऐसा मेला है जो उत्तराखंड के लोगों को एक मंच पर लाने का काम करता है. उत्तराखंड के तमाम ऐसे उत्पाद हैं, जो लोगों की पहुंच से बहुत दूर है, जिसे हम यहां लगे स्टालों के माध्यम से प्रदर्शित करने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की बनी हुई वस्तुओं के साथ ही वहां की खेती से उगाए गए अन्न को भी यहां पर हम प्रस्तुत कर रहे हैं और मेले में आए लोग उसे काफी उत्साहित होकर खरीद भी रहे हैं. लोगों के बीच इस मेले को लेकर काफी उत्साह है. साथ ही उत्तराखंड संस्कृति से जुड़े लोगों को संगीत का भी आनंद भरपूर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस मेले को 5 दिन से अधिक समय का रखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः माईथान के 'जन्माष्टमी महाकौथिग' में पहुंचे सीएम धामी, खनसर घाटी को दी ये सौगातें

Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.