दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नदी में डूबे 8 युवक के शव बरामद - Eight drown in Meshwo river

Eight drown in Meshwo river: गांधीनगर जिले के देहगाम तालुक के वासना सोगठी गांव में गणेश विसर्जन के दौरान नदी में 8 युवक डूब गए. सभी 8 लोगों के शव मिल चुके हैं. इस दु:खद घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई है.

Ganesh Visarjan
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2024, 9:13 PM IST

गांधीनगरः गुजरात के गांधीनगर जिले में भगवान गणेश के मूर्ति विसर्जन के दौरान 8 युवक नदी में डूब गए. मामला जिले के दहेगाम तालुका के वासना सोगठी गांव की बताई जा रही है. गांव के मेश्वो नदी से सभी 8 युवकों का शव निकाला जा चुका है. इस हादसे की शुरुआत में 5 लोगों के शव बरामद हुए थे. तलाशी अभियान के बाद सभी 8 शव नदी से बरामद कर लिए गए.

इलाके में गणेश विसर्जन से पहले 8 युवकों के नदी में डूबने से हड़कंप मच गया. फिलहाल, स्थानीय तैराक और दमकल कर्मी घटनास्थल पर बचाव कार्य में लगे हुए हैं. इस दु:खद घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई है और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वहां कई लोग मौजूद थे. इस घटना में विजयसिंह गुलाबसिंह (30), चिरागकुमार प्रकाश (19), धर्मेन्द्र दलपतसिंह (18), मुन्नाभाई दिलीपसिंह (23) और राजकुमार बच्चूसिंह (28) के शव मिले हैं. स्थानीय तैराक और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने काफी प्रयास के बाद सभी 8 शव बरामद किए.इस बीच परिजनों के शोक से पूरा माहौल गमगीन हो गया है. पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद है और पूरे मामले की जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल गणेश विसर्जन के दौरान इस तरह की राज्य में कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा में डूबे तीन किशोर, SDRF की टीम कर रही है तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details