भरतपुर:जिले की डीग पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 3 ठग मध्य प्रदेश के हैं जो मेवात में फर्जी सिम, एटीएम कार्ड और फर्जी बैंक खाते सप्लाई करते थे. ठग सोशल मीडिया पर सस्ते दाम में खिलौने बेचने का विज्ञापन डालकर और सेक्सटोर्शन के माध्यम से भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. पुलिस ने ठगों के कब्जे से मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और 8 फर्जी एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.
डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि रेंज स्पेशल टीम भरतपुर की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र सौनोंखर से दबिश देकर 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. इनमें तीन मध्य प्रदेश के ठग भी शामिल हैं, जो यहां पर फर्जी सिम, एटीएम कार्ड और बैंक खाते सप्लाई करते थे. पकड़े गए आरोपियों में जुरहरा निवासी आसिफ, मोमिन, मुनफेद, इमरान, मनीश शामिल हैं. साथ ही मध्य प्रदेश के गोराघाट के भदौन का शिशुपाल, रायपुर सानी (जनकपुर) का जेकेन्द्र और चिनौर के अमरौल का आकाश रावत भी गिरफ्तार किए हैं.
पढ़ें:साइबर ठगी करने वाले 9 साइबर ठग गिरफ्तार, 16 मोबाइल , 4 फर्जी सिम, 2 बाइक बरामद - Cyber Thug Aressted