हैदराबाद: भारत 15 अगस्त 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में गुरुवार को देशभक्ति के जोश के साथ 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया. इस अवसर पर 'ईनाडु' के प्रबंध निदेशक सीएच किरण ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
रामोजी फिल्म सिटी में 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न (ETV Bharat) मार्गदर्शी की प्रबंध निदेशक शैलजा किरण, आरएफसी प्रबंध निदेशक विजयेश्वरी, ईटीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बापीनीडु, रामोजी समूह मानव संसाधन (एचआर) के अध्यक्ष गोपाल राव, ईनाडु तेलंगाना के संपादक डीएन प्रसाद, आरएफसी निदेशक शिवरामकृष्ण, विभिन्न विभागों के प्रमुख, कर्मचारी और ईनाडु, ईटीवी और ईटीवी भारत सहित रामोजी समूह संगठनों के कर्मचारी स्वाधीनता दिवस के इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
बताते चले कि, रामोजी फिल्म सिटी छुट्टियां मनाने वालों के लिए सपनों की जगह है. करीब 2000 एकड़ में फैले इस शानदार फिल्म-प्रेरित थीम वाले पर्यटन स्थल को इसकी अग्रणी पहल के लिए जाना जाता है. इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के रूप में मान्यता दी गई है. हर साल लगभग 200 फिल्म यूनिट अपने सेल्युलाइड सपनों को साकार करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी पहुंचते हैं, इस बेहद खूबसूरत जगह पर अब तक लगभग सभी भारतीय भाषाओं की 2500 से ज़्यादा फिल्में शूट की जा चुकी हैं.
वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के कोने-कोने में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. देश भर में मनाए जाने वाले इस जश्न की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से की. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार द्वारा पिछले 10 सालों में किए गए कामों के बारे में लोगों को जानकारी दी.
ये भी पढ़ें:78वां स्वतंत्रता दिवस: पीएम मोदी ने कहा- 'देश में एक सेकुलर सिविल कोड हो'