दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

78 बांग्लादेशी मछुआरों को वापस भेजा जाएगा, तटरक्षक बल ने पकड़ा था - BANGLADESHIS FISHERMEN

तटरक्षक बल द्वारा पकड़े गए 78 बांग्लादेशी मछुआरों को उनके देश वापस भेजने का निर्णय लिया है.

Bangladeshi fishermen arrested
पकड़े गए बांग्लादेशी मछुआरे (ETV Bharat Odisha)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2024, 7:53 PM IST

जगतसिंहपुर (ओडिशा) :ओडिशा की पुलिस ने भारतीय समुद्री सीमा में प्रवेश करने पर तटरक्षक बल द्वारा पकड़े गए 78 बांग्लादेशी मछुआरों को उनके देश वापस भेजने का निर्णय लिया है.

इस बारे में पारादीप के पुलिस उपाधीक्षक संतोष जेना ने बताया कि सत्यापन के दौरान यह बात सामने आई कि ये बांग्लादेशी मछुआरे हैं, तब इस बारे में निर्णय लिया गया.

पकड़े बांग्लादेशी के नागरिकों से भारतीय तटरक्षक बल, ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा के अलावा सीआईएसएफ ने भी पूछताछ की.

वहीं भारतीय तटरक्षक बल के द्वारा इन मछुआरों को पारादीप लाने के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. पारादीप पुलिस के मुताबिक, विदेश मंत्रालय को घटना की जानकारी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कदम उठाए जाएंगे. बताया जाता है कि बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस तटरक्षक बल के अफसरों को सौंपेगी. इसके बाद उनको अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के समीप बांग्लादेश तटरक्षक बल को सौंप दिया जाएगा.

बचाए बांग्लादेशी मछुआरों ने कहा कि मछली पकड़ते समय वे अपना संतुलन खो बैठे थे और भारतीय जलक्षेत्र में चले गए थे. नतीजतन, तटरक्षक बल ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। हम यहां सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि ओडिशा पुलिस व अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया और उनको भोजन दिया.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु के 7 मछुआरे पाकिस्तान की जेल में बंद, गरीबी की मार झेल रहे परिवारों को अभी तक कोई राहत नहीं!

ABOUT THE AUTHOR

...view details