झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

68वीं इंडियन पुलिस ड्यूटी मिट: तेलंगाना पुलिस को मिला ओवरऑल चैंपियन का खिताब - 68TH INDIAN POLICE DUTY MEET

रांची में आयोजित 68वीं भारतीय पुलिस मीट प्रतियोगिता में तेलंगाना पुलिस ओवरऑल चैंपियन बनी है. झारखंड पुलिस एक गोल्ड और चार सिल्वर मेडल जीते.

68TH INDIAN POLICE DUTY MEET
68वीं भारतीय पुलिस मीट ड्यूटी में विनर टीम (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2025, 5:44 PM IST

रांची: राजधानी रांची में आयोजित भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का शनिवार को समापन हो गया. तेलंगाना पुलिस 68वीं भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का ओवरऑल चैंपियन बनी है, जबकि दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश की टीम है. इंडियन पुलिस ड्यूटी मिट में 28 टीमों ने भाग लिया था. इस बार मध्य प्रदेश की स्वान दस्ते की स्वान काया ने गोल्ड मेडल जीता है. झारखंड पुलिस की टीम ने एक गोल्ड और चार सिल्वर पदक जीता है.

प्रमाण पत्र वितरण करते झारखंड वित्त मंत्री (ईटीवी भारत)

शानदार मीट का हुआ समापन

68वीं भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का शनिवार को समापन हो गया. 10 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक पुलिस और केंद्रीय बलों के 28 टीमों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना किस्मत अजमाया. तेलंगाना पुलिस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया, बल्कि ओवरऑल चैंपियन भी बनी.

जीत के बाद जश्न मनाते पुलिस (ईटीवी भारत)

रिजल्ट इस प्रकार से रहे

  • मुख्यमंत्री ट्रॉफी- तेलंगाना
  • डॉग स्क्वायड कंपटीशन में विनर बीएसएफ की टीम रही, जबकि तेलंगाना की टीम दूसरे नंबर पर रही
  • पुलिस फोटोग्राफी में पहला स्थान तमिलनाडु पुलिस को मिला, जबकि दूसरा आंध्र प्रदेश की पुलिस रही
  • कंप्यूटर अवेयरनेस और के कंपटीशन में आईटीबीपी की टीम विनर साबित हुई, जबकि बीएसएफ दूसरे नंबर पर रही
  • एंटी सबोर्डिनेट चेक में तेलंगाना की टीम विनर बनी, जबकि दूसरे नंबर पर एसपीजी की टीम रही
  • बेस्ट डॉग कंपटीशन में मध्य प्रदेश स्वान दस्ते को स्वान टीम ने गोल्ड मेडल जीता
  • साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन में विनर तेलंगाना की टीम बनी, दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश और तीसरे स्थान पर झारखंड पुलिस की टीम रही
  • एनसीआरबी ट्रॉफी फॉर एम्पावरिंग पुलिस विथ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में तमिलनाडु की टीम विजेता बनी

ये भी पढ़ें-रांची में 68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आगाज, 5 दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता: साइकिलिंग में राजस्थान बना ओवरऑल चैंपियन, महाराष्ट्र रहा उपविजेता

राष्ट्रीय स्कूल हॉकी के दोनों वर्ग में झारखंड बना चैंपियन, ओडिशा, चंडीगढ़ और यूपी ने भी दिखाया दमखम

ABOUT THE AUTHOR

...view details