राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जैसलमेर में कल से होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी अध्यक्षता - GST COUNCIL MEET

जैसलमेर में 20 और 21 दिसंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक का आयोजन किया जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV Bharat (File Photo))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2024, 11:05 AM IST

Updated : Dec 19, 2024, 12:08 PM IST

जैसलमेर : पर्यटकों की पसंदीदा स्वर्णनगरी की तस्वीर इन दिनों बदल रही है. 20 व 21 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में आयोजित होने जा रही है. बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ राज्यों के वित्त मंत्रियों सहित आला अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग जैसलमेर आएंगे. कई प्रदेशों में मुख्यमंत्री ही वित्त मंत्री बने हुए हैं. ऐसे में कई मुख्यमंत्री भी बैठक का हिस्सा बनेंगे.

जिला कलेक्टर प्रतापसिंह नाथावत ने अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक में बताया कि संम्पूर्ण राज्यों के वित्त मंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री और केंद्र सरकार से वित्त विभाग की टीम, वीवीआईपी/वीआईपी जिले के दौरे पर रहेंगे. इन मेहमानों की प्रस्तावित यात्रा के दौरान संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए जिला स्तर पर समितियों का गठन किया गया. इसके संबंध में गठित की गई समितियों के प्रभारी, अधिकारियों और सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के संबंध में समितियों को जो कार्य एवं दायित्व सौंपे गए हैं, उनका पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करें.

जिला कलेक्टर प्रतापसिंह नाथावत (ETV Bharat Jaisalmer)

पढ़ें.जयपुर में जुट रहे देश भर के महापौर, स्वागत में किया गया 'प्रेम रामायण' का मंचन

बताया जा रहा है कि बैठक में राज्यों के वित्तमंत्री अगले वित्त वर्ष के बजट से जुड़े अपने सुझाव भी पेश करेंगे, जो 1 फरवरी, 2025 को संसद में प्रस्तुत किया जाना प्रस्तावित है. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं. इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन जोर शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है.

Last Updated : Dec 19, 2024, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details