सिरसा :हरियाणा के सिरसा में नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. करीब 50 लाख की हेरोइन बरामद की गई है और दो तस्करों को अरेस्ट किया गया है.
कार से 50 लाख रुपए की हेरोइन जब्त :जानकारी के मुताबिक सिरसा के हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट को कार से हेरोइन लाने के बारे में ख़बर मिली थी जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी. इस दौरान नेशनल हाईवे 9 पर अंडरब्रिज के पास सिकन्दरपुर गांव से एक कार में दो तस्करों से भारी मात्रा में 501 ग्राम हेरोइन पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख 10 हजार रुपये है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर सप्लायर की पहचान कर उनको भी शिकंजे में लेने की पुलिस की तैयारी है.