उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

यूपी में कांग्रेस ने झोंकी ताकतः सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका समेत 40 स्टार प्रचारक उतरेंगे, तीन राज्यों के CM भी दम दिखाएंगे - Sonia Rahul Gandhi campaign in UP - SONIA RAHUL GANDHI CAMPAIGN IN UP

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने भी 40 स्टार प्रचारकों को यूपी में उतारने का फैसला किया है. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

40 star campaigners including Sonia Gandhi Rahul and Priyanka will campaign in UP CMs of three states will also come
40 star campaigners including Sonia Gandhi Rahul and Priyanka will campaign in UP CMs of three states will also come

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 6:47 AM IST

लखनऊः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए 40 स्टार प्रचारक को की सूची जारी की है. कांग्रेस की ओर से जारी इस लिस्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ कई नेताओं को इस लिस्ट में शामिल किया. यह सभी स्टार प्रचारक सभी चरणों में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के लिए रैली व जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में केंद्र और राज्य के 40 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं. इस सूची में कांग्रेस शासित तीन राज्यों के सीएम का नाम भी शामिल है.

कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूची.
कई पूर्व मुख्यमंत्री भी आएंगे प्रचार करनेकांग्रेस की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कई पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न प्रदेशों के बड़े नेताओं को इसमें शामिल किया गया है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विधायक आराधना मिश्रा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवाकुमार, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, इमरान प्रतापगढ़ी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, प्रदीप जैन आदित्य, निर्मल खत्री, राज बब्बर, बृजलाल खाबरी, अजय कुमार लल्लू, पीएल पुनिया, इमरान मसूद, मीम अफजल, नदीम जावेद, सुप्रिया सिंह, धीरज गुर्जर, प्रदीप नरवाल, तौकीर आलम, राजेश तिवारी, सत्यनारायण पटेल, नीलांशु चतुर्वेदी और अलका लांबा को उत्तर प्रदेश की स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details