जयपुर/जम्मू.जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर रविवार को आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों ने बस को निशाना बनाकर गोलीबारी कर दी, जिससे बस का चालक बस से संतुलन खौ बैठा और बस खाई में जा गिरी. बस के गिरने से और गोलीबारी से बस में सवार 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं, 33 लोग घायल हो गए. इस घटना में राजस्थान के चार लोगों की मौत हो गई. चारों जयपुर के पास स्थित चौमूं के निवासी थे. जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी, इसी बीच आतंकवादियों ने बस पर फायरिंग कर दी.
सोमवार सुबह चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने इस मामले में सीएम भजनलाल शर्मा से बात की थी. पूर्व विधायक ने सीएम को बताया कि चौमूं से तीर्थयात्रा पर चौमूं से लोग गए थे, यह लोग वैष्णो देवी गए थे. इनकी बस पर जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला हुआ. इस हमले के बाद तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिर गई, इसके बाद लोगों का मोबाइल बंद आ रहा है और उनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. उन्होंने चौमूं निवासी बच्चे सहित पांच लोगों के लापता होने की सूचना दी गई है. उनमें चौमूं निवासी राजेंद्र कुमार सैनी, ममता देवी ,पवन कुमार सैनी, पूजा सैनी और लिवांश के बारे में बताया गया है. लिवांश बच्चे का नाम है, अब इनमें से चार जनों की मौत होने की सूचना मिली है. सीएमओ की ओर से जम्मू कश्मीर और गृह मंत्रालय से इस संबंध में बात की गई है.