बिजयनगर (ब्यावर) : राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनका देह शोषण करने की घटना ने अजमेर के अश्लील छायाचित्र की घिनौनी याद को फिर से ताजा कर दिया है. मामले में पुलिस ने दुराचार करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो किशोर को निरुद्ध किया गया है. इस घटना से एक समाज में काफी रोष व्याप्त है.
सीओ सज्जन सिंह ने बताया कि एफआईआर में पीड़ित पक्ष की ओर से जो भी आरोप हैं, उन सभी को लेकर अनुसंधान जारी है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ सुराग और सबूत मिलेंगे, उसके अनुसार कार्रवाई होगी. प्रकरण में अनुसंधान जारी है. प्रारंभिक तौर में की गई जांच में अभी 5 नाबालिग लड़कियों को आरोपियों द्वारा ब्लैकमेल कर दुराचार करने का मामला सामने आया है.
उन्होंने बताया कि प्रकरण में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दो नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. प्रकरण में दो से तीन आरोपी और भी हैं जो फरार हैं. पॉक्सो एक्ट के तहत जो भी नियम हैं, उनके अनुसार कार्रवाई की जा रही है. पीड़िताओं के नसीराबाद कोर्ट में बयान करवाए जा रहे हैं. वहीं, आरोपियों को भी पॉक्सो एक्ट की विशेष कोर्ट में पेश किया गया है. पीड़िताओं का मेडिकल मुआयना भी करवाया जा रहा है.
पढे़ं : बिजयनगर में नाबालिग बच्चियों के साथ शोषण, भड़के लोगों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम - RUCKUS IN AJMER
यह हैं आरोपी : बिजयनगर थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि नाबालिग बालिकाओं के परिजनों की रिपोर्ट पर तीन मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज करके अब तक आरोपी रिहान मोहम्मद, सोहेल मंसूरी, लुकमान, अरमान पठान, साहिल कुरेशी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पांचों आरोपियों को अजमेर न्यायलय में मंगलवार को पेश किया गया. वहीं, दो किशोरों को निरुद्ध किया गया है. उनको किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है. जांच में सामने आया कि आरोपी दैनिक मजदूरी के कार्य करते हैं. इनमें कोई रंग रोशन का कार्य करता है तो कोई बाइक रिपेयरिंग आदि का कार्य करता है.
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरा : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि भाजपा के शासन में असुरक्षा के कारण क्या बालिकाओं का घर से निकलना तक बंद हो जाएगा. अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार को पुलिस विभाग के साथ बैठक कर समीक्षा करनी चाहिए. राजस्थान में प्रतिदिन स्थिति गंभीर क्यों होती जा रही है.
पढ़ें : गहलोत का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला, कहा- नाबालिगों से दुष्कर्म में राजस्थान नंबर 1 - GEHLOT ON CRIME
वहीं, बिजयनगर के आम मुस्लिम समाज के सचिव शमशु खान पठान ने इस प्रकार की घोर निंदा की और ने कहा कि मुस्लिम समाज इस प्रकार के मामलों के खिलाफ है. आरोपियों की खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की पुलिस और प्रशासन से मांग करता है.