सोनीपत: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे को अभी प्रदेश भूला भी नहीं था कि मंगलवार को सोनीपत के गांव घसोली में लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में उस समय सनसनी फैल गई जब एक के बाद एक स्कूल के करीब 28 छात्र-छात्राओं को उल्टी और चक्कर आने लगे. बताया जा रहा है कि स्कूल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कक्षाओं में किया गया था, जिसके चलते यह घटना हुई. गनीमत ये रही कि छात्रों की जान बच गई. इस घटना से स्कूल प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आ गई है.
महेंद्रगढ़ के कनीना स्कूल बस हादसे ने पूरे हरियाणा के अभिभावकों की नींद उड़ा दी थी, जिसमें बस पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई थी. उसके बावजूद कुछ स्कूल संचालक लापरवाही बरत रहे हैं. मंगलवार को सोनीपत के गांव घसौली से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे सुनकर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के परिजनों के साथ-साथ जिला प्रशासन की भी नींद उड़ा दी. बताया जा रहा है कि लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधन ने क्लास में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया था. जैसे ही क्लास में छात्रों का आना शुरू हुआ, तो कीटनाशक के असर से एक के बाद एक 28 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.