Tulsi Vivah 2024 Pooja Samagri List : तुलसी को हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी का दर्जा दिया जाता है. तुलसी विवाह को काफी ज्यादा शुभ माना गया है. माना जाता है कि घर में तुलसी विवाह करवाने से भगवान विष्णु की कृपा और आशीर्वाद पूरे परिवार पर बनी रहती है. मनोकामनाएं पूरी होने के साथ-साथ वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहता है. ऐसे में तुलसी विवाह के लिए सामग्री भी खास होती है. कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें तुलसी विवाह में जरूर शामिल करना चाहिए. जानिए कि घर में तुलसी विवाह करवाने के लिए आपको कौन-कौन सी सामग्री की जरूरत पड़ेगी.
तुलसी विवाह कब है ? : तुलसी विवाह के दिन शालिग्राम का तुलसी से विवाह करवाना शुभ माना गया है. करनाल के पंडित विश्वनाथ ने बताया कि तुलसी विवाह कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को होता है. इस बार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी 12 नवंबर को शाम 4.04 बजे शुरू हो रही है, जबकि इसका समापन 13 नवंबर को दोपहर 1 मिनट पर होगा. हर व्रत और त्यौहार को उदया तिथि के साथ मनाया जाता है, ऐसे में तुलसी विवाह 12 नवंबर को किया जाएगा. इस दिन देव उठनी एकादशी का व्रत भी रखा जाएगा. तुलसी विवाह करने का शुभ मुहूर्त शाम 5.29 बजे से शुरू होगा जो शाम 7:53 बजे तक रहेगा.
तुलसी विवाह के लिए नोट कीजिए सामग्री : तुलसी विवाह में कुछ चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए. शास्त्रों के मुताबिक इसके बिना पूजा का संपूर्ण फल नहीं मिल पाता है. तुलसी विवाह के लिए आपके पास तुलसी का पौधा, भगवान शालिग्राम, भगवान विष्णु की तस्वीर या प्रतिमा, पूजा की चौकी, केले का पत्ता, लाल रंग का वस्त्र, कलश, चंदन, रोली, तिल, मौली, धूप, दीप, हल्दी की गांठ, फूल, बताशा, मिठाई, गन्ना, सीताफल, अमरूद, कपूर, केला, अनार, सिघाड़ा, शकरकंद, मूली, आंवला,आम का पत्ता, नारियल और गंगाजल जरूर होना चाहिए. वहीं मां तुलसी के श्रृंगार के लिए लाल चुनरी, सिंदूर, मेहंदी, बिंदी, बिछुआ, साड़ी होनी चाहिए.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : Devuthni Ekadashi 2024 : देवउठनी एकादशी कब है, जानिए सही तारीख और पूजा की पूरी विधि
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ आएंगे पीएम मोदी, 3 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?
ये भी पढ़ें : Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह कब है, जान लीजिए सही तारीख और पूजा की पूरी विधि