जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार (Video Credit- ETV Bharat) बलरामपुर:उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरसे के छात्रावास में 1 अगस्त 2024 को कक्षा 2 के छात्र की चाकुओं से गोदकर की गई थी. पुलिस ने रविवार को हत्या के मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मदरसे के 12 वर्षीय नाबालिग छात्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू को भी बरामद कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार ने बताया कि मदरसे में पढ़ने वाले कक्षा दो के छात्र महफूज आयान का 6 दिन पहले मदरसे के एक नाबालिग छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के दौरान आयान ने आरोपी छात्र को गाली दी थी. आरोपी छात्र ने आयान को मारने की कसम खायी और उसकी हत्या का प्लान बना डाला. वो बाजार से हत्या के लिए चाकू भी खरीद लाया. 1 अगस्त 2024 की रात को महफूज आयान और आरोपी नाबालिग छात्र छात्रावास के कमरे में अगल बगल सो गए.
छात्रावास में मौजूद अन्य छात्रों के सो जाने के बाद आरोपी छात्रने आयान के पेट में चाकू से वार किये. बिस्तर से उसके मुंह और गर्दन को काफी देर तक दबाए रखा. आयान की मौत के बाद आरोपी छात्र ने उसके शरीर को ढक दिया और फिर उसके पास ही सो गया.
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने जांच के दौरान शक होने पर आरोपी छात्र से गहराई से पूछताछ की. पहले उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने अपना गुनाह कबूल लिया. हत्यारोपी नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और वारदात के समय पहने गए कपड़े बरामद कर लिये गये हैं. पुलिस के मुताबिक रात ढाई बजे मदरसे में लगा सीसीटीवी कैमरा भी बंद कर दिया गया था. सुबह 8 बजे सीसीटीवी कैमरा फिर से चालू हुआ था.
ये भी पढ़ें-यूपी के दो लड़कों ने जीता ब्रिटेन; भारतीय हॉकी टीम सेमिफाइनल में, बनारस-गाजीपुर के खिलाड़ी छाए - Paris Olympics 2024