रांची: नक्सलवाद के खिलाफ झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कोल्हान और चाईबासा के सारंडा में सक्रिय 15 नक्सलियों ने एक साथ पुलिस के सामने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वाले सभी एक करोड़ रुपये के इनामी मिसिर बेसरा दस्ते के नक्सली हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर करना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. पुलिस सूत्रों ने एक साथ 15 नक्सलियों के आत्मसमर्पण की पुष्टि की है. हालांकि, किन-किन नक्सलियों ने सरेंडर किया है और किस हथियार के साथ सरेंडर किया है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
कोल्हान में नक्सलियों को बड़ा झटका
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड के चाईबासा जिले के कोल्हान और सारंडा के जंगलों में सक्रिय 15 नक्सलियों ने एक साथ पुलिस के सामने हथियार डाल दिये हैं. चाईबासा पुलिस से सभी 15 नक्सलियों ने संपर्क किया था कि वे जंगल की दुनिया छोड़कर मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं. पुलिस पर भरोसा कर सभी 15 लोग जंगल से बाहर आ गये और हथियार डाल दिये.
जल्द कराया जाएगा विधिवत समर्पण
जानकारी के मुताबिक, सरेंडर करने वाले सभी 15 नक्सली दस्ते के सदस्य हैं. सभी 15 मिसिर बेसरा के दस्ते में सक्रिय थे. जल्द ही सभी को झारखंड पुलिस अधिकारियों के समक्ष विधिवत रूप से आत्मसमर्पण कराया जायेगा.