हैदराबाद - भारताचा स्टार टेबल टेनिस खेळाडू आणि अर्जुन पुरस्कार विजेता जी. साथियान याने टोकियो ऑलिम्पिकसाठी उत्सुक असल्याचे सांगितले. तसेच त्याने आपण ऑलिम्पिकसाठी पात्र ठरु, असा विश्वास व्यक्त केला. साथियानने आंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघाच्या पुरुषांच्या विश्वचषक स्पर्धेची उपउपांत्यपूर्व फेरी गाठली होती. ईटीव्ही भारतने साथियानशी बातचित केली. या बातचितदरम्यान, साथियानने ऑलिम्पिकसाठी करत असलेल्या तयारी तसेच व्यक्तिगत जीवनावरही भाष्य केले. पाहा साथियान सोबतची बातचित...
'ईटीव्ही भारत'ची जी. साथियानशी खास बातचित, पाहा काय म्हणाला... - टोक्यो ओलंपिक
भारताचा स्टार टेबल टेनिस खेळाडू आणि अर्जुन पुरस्कार विजेता जी. साथियान याने टोकियो ऑलिम्पिकसाठी आपण उत्सुक असल्याचे सांगितले.
हैदराबाद - भारताचा स्टार टेबल टेनिस खेळाडू आणि अर्जुन पुरस्कार विजेता जी. साथियान याने टोकियो ऑलिम्पिकसाठी उत्सुक असल्याचे सांगितले. तसेच त्याने आपण ऑलिम्पिकसाठी पात्र ठरु, असा विश्वास व्यक्त केला. साथियानने आंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघाच्या पुरुषांच्या विश्वचषक स्पर्धेची उपउपांत्यपूर्व फेरी गाठली होती. ईटीव्ही भारतने साथियानशी बातचित केली. या बातचितदरम्यान, साथियानने ऑलिम्पिकसाठी करत असलेल्या तयारी तसेच व्यक्तिगत जीवनावरही भाष्य केले. पाहा साथियान सोबतची बातचित...
EXCLUSIVE : जी साथियान से ETV BHARAT से खास बातचीत, बताया ओलंपिक के लिए कैसी हैं तैयारियां
भारतीय स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. इस बातचीत में उन्होंने ओलंपिक की तैयारियों के बारे में खुलकर बात की है.
हैदराबाद : भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी और अर्जुन अवॉर्ड विजेता जी साथियान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि अपने पहले ओलंपिक के लिए वो बेहद उत्साहित हैं. इतना ही नहीं उन्होंने खुद पर पूरा भरोसा भी जताया है और कहा है कि वो जल्द और जरूर इसके लिए क्वॉलीफाई कर लेंगे.
जब साथियान से उनकी टोक्यो ओलंपिक में क्वॉलीफाई करने को लेकर तैयारियों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया,"मेरा सपना है ओलंपिक मेडल जीतना. मैं अभी तक ओलंपिक खेला नहीं, मेरा बहुत बड़ा सपना है कि मैं इंडिया के लिए एक दिन ओलंपिक खेलूं. और क्वॉलीफाई करने के लिए पूरी तैयारी चल रही है. अभी काफी टूर्नामेंट्स है जैसे हम हंगरी ओपन खेलेंगे, कतर ओपन खेलेंगे, वर्ल्ड चैंपियनशिप्स हैं और एशिया में भी ट्रेनिंग के लिए जाने वाले हैं. तो हम जल्द और जरूर क्वॉलीफाई करेंगे ओलंपिक में."
जर्मन कप जीतने वाले साथियान एक इंजीनियर हैं लेकिन उनको पहचान टेबल टेनिस से मिली है. उन्होंने इंजीनियर होकर भी टेबल टेनिस तक के सफर के बारे में बताते हुए कहा,"इंडिया में आधे लोग इंजीनियर हैं. मेरा बैकग्राउंड अकेडमिक्स ही है लेकिन मेरा जुनून और पहचान टेबल टेनिस ही है."
हाल ही में भारतीय पुरुष टीम चेक गणराज्य से हार गई थी जिसके बाद उनका ओलंपिक क्वॉलीफाई नहीं कर सकी. इस बारे में साथियान ने कहा,"उस टूर्नामेंट में पूरी टीम ने बेस्ट गेम नहीं खेला था. कई गलतियां कर रहे थे. कंडीशन भी सामान्य नहीं था. मैं कोच के साथ बैठ कर बात करूंगा और ये निश्चित करूंगा कि अगली बार वो गलती न दोहराऊं."
Conclusion: