ETV Bharat / bharat

डॉ. तरुणीवर सामूहिक बलात्कार व निर्घृण हत्या मानवतेला काळिमा- रामदास आठवले - hyderabad gang rape case

पशुवैद्यकीय डॉ. तरूणीवर बलात्कार करून हत्या केल्या प्रकरणी केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले म्हणाले की, मोदी सरकार अशा घटनांबाबत अतिशय गंभीर असून अशा गुन्ह्यांतील आरोपींविरोधात कडक कायदा तयार करण्याचे प्रयत्न केले जात आहेत.

SAHARANPUR
रामदास आठवले
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 4:39 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 4:53 PM IST

सहारनपूर- हैदराबाद येथील पशुवैद्यकीय डॉ. तरूणीवर बलात्कार करून तिची हत्या करण्यात आली. ही घटना मानवतेला काळिमा फासणारी आहे. मोदी सरकार अशा घटनांबाबत अतिशय गंभीर असून अशा गुन्ह्यांतील आरोपींविरोधात कडक कायदा तयार करण्याचे प्रयत्न केले जात असल्याचे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले यांनी सांगितले. दिव्यांगांना कृत्रिम अवयव व सायकल वाटपाच्या कार्यक्रमानंतर त्यांनी पत्रकारांशी संवाद साधताना ते बोलत होते.


सहारनपूर येथे जागतिक अपंग दिनानिमित्त कृत्रिम अवयव आणि सायकल वाटपाचा कार्यक्रम आयोजित करण्यात आला होता. यावेळी मायावतींवर टीका करताना रामदास आठवले यांनी बहूजन समाज पक्षावर त्यांनी कब्जा केल्याचा आरोप केला. विविध राजकीय विषयांबरोबरच त्यांनी 'हम दो हमारा एक' या कायद्यावरही भाष्य केले.

सहारनपूर- हैदराबाद येथील पशुवैद्यकीय डॉ. तरूणीवर बलात्कार करून तिची हत्या करण्यात आली. ही घटना मानवतेला काळिमा फासणारी आहे. मोदी सरकार अशा घटनांबाबत अतिशय गंभीर असून अशा गुन्ह्यांतील आरोपींविरोधात कडक कायदा तयार करण्याचे प्रयत्न केले जात असल्याचे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले यांनी सांगितले. दिव्यांगांना कृत्रिम अवयव व सायकल वाटपाच्या कार्यक्रमानंतर त्यांनी पत्रकारांशी संवाद साधताना ते बोलत होते.


सहारनपूर येथे जागतिक अपंग दिनानिमित्त कृत्रिम अवयव आणि सायकल वाटपाचा कार्यक्रम आयोजित करण्यात आला होता. यावेळी मायावतींवर टीका करताना रामदास आठवले यांनी बहूजन समाज पक्षावर त्यांनी कब्जा केल्याचा आरोप केला. विविध राजकीय विषयांबरोबरच त्यांनी 'हम दो हमारा एक' या कायद्यावरही भाष्य केले.

Intro:सहारनपुर : केंद्रीय राज्य मंत्री समाजिक न्याय और अधिकारिता रामदास अठावले रविवार को सहारनपुर में थे जहां उन्होंने दिव्यागों को कृत्रिम अंग और ट्राय साइकिल वितरण कार्यक्रम के साथ अपनी पार्टी आरपीआई की रैली में शिरकत की। कार्य्रकम के बाद ईटीवी से EXCLUSIVE बातचीत में केंद्रीय राज्य मंत्री ने न सिर्फ बलात्कारियों को फांसी की सजा देने की वकालत की है बल्कि महाराष्ट्र में हुए घटनाक्रम पर अजित पवार पर धोखा देने का आरोप लगाया है। इतना ही नही उन्होंने बसपा सुप्रिमो मायावती पर बपसा पार्टी पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। वही बढ़ती आबादी रोकने के लिए जनसंख्या नियत्रण कानून यानी "हम दो हमारा एक" कानून बनाने की सिफारिश की है। अठावले ने ईटीवी को यह भी बताया कि सरकार लगातार गरीब एवं पात्र परिवारों और दिव्यांगों के लिए विभिन्न योजनाएं लागू कर लाभ पहुंचा रही है।


Body:VO 1 - केंद्रीय राज्य मंत्री अठावले ने सहारनपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में करीब 2000 दिव्यांगों को ट्राय साइकिल और कृत्रिम अंग वितरित किये। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से कानपुर की एक कंपनी के सहयोग से कृत्रिम अंग वितरीत किये गए हैं। ईटीवी भारत से EXCLUSIVE बातचीत में उन्होंने बताया कि बसपा छोड़कर हजारो कार्यकर्ताओ ने रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया जॉइन की है। ईटीवी के स्वाल पर उन्होंने बताया कि कभी उनकी पार्टी बसपा हुआ करती थी लेकिन मायावती ने कब्जा कर लिया। अब वे RPI के सहारे दोबारा उत्तर प्रदेश में अपनी शियासी जमीन तलाशने की कोशिश कर रहे है। यही वजह है कि प्रत्येक जिले में उनके कार्यक्रम लिए जा रहे है। उत्तर प्रदेश में RPI को मजबूत करना ही मुख्य लक्ष्य है।

महाराष्ट्र से आये रामदास अठावले ने कहा कि हैदराबाद का डॉ प्रियंका रेड्डी हत्याकांड हो या फिर दिल्ली में 9 साल की बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या पूरे देश मे बेटियों के साथ दुराचार के बाद हत्या हो रही है। मानवता को कंलकित करने वाली ये सब घटनाएं बहुत ही निंदनीय है। इन घटनाओं को लेकर केंद्र की मोदी सरकार गंभीर है। उन्होंने बलात्कारियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। ईटीवी के सवाल पर उन्होंने कहा कि बलात्कारियों को फांसी की सजा का सुनाने का कानून बना चुका है। दिल्ली में निर्भया हत्याकांड के बाद संसद में दोषियो को फांसी की सजा दी गई इसी तरह प्रियंका और अन्य बेटियों के दोषियों को भी फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इसके अलावा केंद्र सरकार इस ऐसे दोषियों के खिलाफ ओर भी सख्त कानून बनाने की कोशिश कर रही है।

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अजित पंवार के साथ दोबारा सरकार का बनाने का दावा करने के बाद हुई फजीयत के सवाल पर उन्होंने कहा कि अजित पवार ने समर्थन दे दिया था जिसके बाद बीजेपी ने सरकार बना ली। अजित पवार पर भरोसा करके सरकार वनाने की जल्दी में शपथ ग्रहण समारोह भी कर देवेंद्र फडणवीस मुख्य मंत्री बन गए। लेकिन अजित पवार के साथ उनकी पार्टी का एक भी विधायक नही आया। जिसके चलते अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी में वापस चले गए। वही कांग्रेस और एनसीपी ने शिवसेना को समर्थन देकर उद्दव ठाकरे जो सीएम बना दिया। इससे पहले अजित पवार भरोसा कर देवेंद्र फडणवीस ने उसके पत्र लेकर राज्यपाल को सौंप सरकार बनाने का दावा किया था। अजित पवार के 54 विधायको बीजेपी को समर्थन दिए जाने का भरोसा कर देवेंद्र फडणवीस ने क्लियर मेजॉरिटी होने पर सरकार बनाने की कोशिश की लेकिन अजित पवार वापस लौट गए। जिसके बाद बीजेपी और RPI के सामने ऐसी मुश्किल आई है।

जनसंख्या नियत्रण के सवाल पर उन्होंने बताया कि जिस तरह अभी हम दो हमारे दो का कानून है उसी तरह नया कानून बनना चाहिए। जब तक जनसंख्या पर काबू नही पाया जाएगा तब तक गरीबी, बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही कोई ना कोई कानून बना सकते है। इसके अलावा हम दो हमारा एक की नीति अपना कर भी जनसंख्या वृद्धि पर नियत्रण रखा जा सकता है।


बाईट - रामदास अठावले ( केंद्रीय राज्य मंत्री समाजिक, न्याय एवं अधिकारिता विभाग )


बाईट -










Conclusion:रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
Last Updated : Dec 2, 2019, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.