देवभूमि की महिलाओं को खास बनता है ये परिधान, आधुनिकता कर रही क्रेज कम - Uttarakhand traditional dress
🎬 Watch Now: Feature Video
देवभूमि उत्तराखंड में खास मौकों पर महिलाएं रंगीली-पिछौड़ा पहनती हैं. शादी और अन्य मांगलिक कार्य में इस परिधान को महिलाएं पहनती है. जिसका उत्तराखंड में खास महत्व है. जिसे शादीशुदा महिलाओं के सुहाग का प्रतीक माना जाता है. साथ ही देवभूमि की महिलाओं को ये पारंपरिक परिधान खास बनाता है. इसके बिना हर त्योहार और मांगलिक कार्य अधूरा सा लगता है. उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को देखने हर साल देश-विदेश से लाखों लोग आते हैं. देवभूमि में कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में यहां के स्थानीय परिधान लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं.