सैनिकों के इस गांव से कोसों दूर है विकास, रस्सी के सहारे उफनती नदी को पार करते हैं ग्रामीण
🎬 Watch Now: Feature Video
सरकार विकास की बड़े-बड़े दावे तो करती है लेकिन हल्द्वानी से 8 किलोमीटर दूर काठगोदाम स्थित दानीजाला गांव विकास से कोसों दूर हैं. इस गांव में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. गौलानदी के पार बसे इस गांव के लोग आज भी रस्सी और तार से बनी ट्रॉली के सहारे अपनी जान जोखिम में डालकर उफनती नदी को पार करने को मजबूर है. पुल नहीं होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल आने जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ रही है.