प्यार को नहीं किया स्वीकार तो किया चाकू से वार, वीडियो वायरल - महिला पर चाकू से वार तेलंगाना
🎬 Watch Now: Feature Video
हैदराबाद के कंचनबाग क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई जिसमें महिला के आशिक ने दिनदहाड़े महिला पर चाकू से हमला कर दिया. दरअसल, यहां के हाफिज बाबानगर ने रहने वाली सैदनूर बानू(40) अपने पति की मौत के बाद यहां एक दुकान पर काम कर आजीविका चलाती है. इसी कॉलोनी में रहने वाला शेख नसीरउद्दीन(32) बानू पर विवाहेतर संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था. जब महिला ने नसीरउद्दीन को साफ इंकार कर दिया तो वह तिलमिला उठा. इसके बाद गुस्से में आकर उसने शुक्रवार दोपहर को कंचनबाग में महिला पर पीछे से चाकू से करीब दस बार वार किया जिससे वह सड़क पर गिर गई. कुछ देर बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और महिला को ओवैसी हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.